रांची. शनिवार को जमशेदपुर में संपन्न हुई झारखंड राज्य सब-जूनियर एवं जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में कंट्री क्रिकेट क्लब (सीसीसी) के तैराकों ने शानदार प्रदर्शन किया और 14 पदक जीते. इनमें तीन गोल्ड, सात सिल्वर व चार ब्रांज शामिल हैं. सीसीसी के दिव्यांश कुमार ने 50 मीटर बैकस्ट्रोक में बेहतरीन प्रदर्शन किया. दिव्यांश नेशनल स्विमिंग चैंपियनशिप के लिए क्वालिफाई कर लिया है. यह चैंपियनशिप गुजरात के अहमदाबाद में होना है. कंट्री क्रिकेट क्लब में सभी विजेताओं को जेएससीए के अध्यक्ष अजयनाथ शाहदेव ने सम्मानित किया. मौके पर जीएससीए के उपाध्यक्ष संजय पांडे, सीसीसी के राजेश वर्मा बॉबी, राजीव रंजन, अर्चित आनंद और तैराकी प्रशिक्षक बजरंगी कुमार उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है