27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड में पारा शिक्षकों के आकलन परीक्षा के आवेदन की कल है आखिरी तारीख, एप्लीकेशन में न करें देर

राज्य सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि पारा शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि तभी संभव है जब वे आकलन परीक्षा में उत्तीर्ण होंगे. इसके लिए यह परीक्षा झारखंड एकेडमिक काउंसिल लेगी. परीक्षा के आवेदन की कल अंतिम तारीख है. वैसे पारा शिक्षक, जिन्होंने अब तक आवेदन नहीं किया है वे कल तक आवेदन कर सकते हैं.

Jharkhand News: राज्य सरकार की ओर से सहायक अध्यापक (पारा शिक्षकों) के मानदेय में बढ़ोत्तरी के लिए आकलन परीक्षा लेने का प्रावधान स्पष्ट कर दिया गया है. इस आकलन परीक्षा के आयोजन की जिम्मेदारी झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) को दी गई है. जैक की ओर से यह परीक्षा लिए जाने के लिए आवेदन लिए जा रहे हैं. इस आवेदन की अंतिम तारीख कल यानी सात अक्टूबर है. ऐसे में जिन पारा शिक्षकों ने अब तक आवेदन नहीं किया है, वे कल तक आवेदन दे सकते हैं. जैक की ओर से आवेदन करने की तारीख में बढ़ोत्तरी नहीं की जाएगी. ऐसे में बिना देर किए कल तक आवेदन जमा किया जा सकता है.

ऑनलाइन है आवेदन का विकल्प

झारखंड एकेडमिक काउंसिल की ओर से जारी नोटिफिकेशन में ऑनलाइन आवेदन की बात कही गयी है. नोटिफिकेशन के मुताबिक 7 अक्टूबर तक ऑनलाइन भरा जायेगा. इसके लिए परिषद की वेबसाइट https://jac.jharkhand.gov.in/jac/ की मदद लेनी होगी. इस परीक्षा में शामिल होने वाले वैसे पारा शिक्षक जो एससी, एसटी एवं दिव्यांग श्रेणी के होंगे, उन्हें 500 रुपये बतौर परीक्षा शुल्क देने होंगे. अन्य सभी अभ्यर्थियों के लिए 750 रुपये तय किए गए हैं. परीक्षा शुल्क की राशि ऑनलाईन निर्गत चालान के माध्यम से किसी भी इंडियन बैंक की शाखा में 10 अक्टूबर 2022 तक जमा किया जा सकते हैं. चालान के माध्यम से शुल्क की राशि जमा नहीं किए जाने पर एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जायेगा.

दो लेबल पर होगी परीक्षा

पारा शिक्षकों की आकलन परीक्षा दो लेबल की होगी. पहला लेबल क्लास एक से पांच का होगा. वहीं दूसरा लेबल क्लास 6 से आठ का होगा. पहले लेबल की परीक्षा में छह पेपर होंगे. चार पेपर कंपलसरी होगा. जबकि पेपर पांच और छह भाषा का होगा. यह वैकल्पिक पेपर होगा. परीक्षा कुल 200 अंक की होगी. वहीं दूसरे लेबल की परीक्षा की बात करें तो यह क्लास छह से आठ के लिए लिया जाएगा. इसमें पांच पेपर होंगे. इसमें पेपर एक से चार कंपलसरी पेपर होगा. वहीं पांचवां पेपर ऑप्शनल होगा. परीक्षा 250 अंक की होगी.

परीक्षा की तिथि का बाद में होगा ऐलान

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने एवं परीक्षा की तिथि बाद में प्रकाशित की जायेगी. परिषद की ओर से अपील की गयी है कि आवेदन भरते समय विषयों के चयन में पूरी सावधानी बरतें. त्रुटि होने की स्थिति में कोई भी परिवर्तन संभव नहीं होगा. न ही किसी अभ्यावेदन पर विचार किया जा सकेगा.

मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी

शिक्षकों की सेवा शर्त नियमावली के अनुसार, मानदेय में 10 फीसदी की बढ़ोतरी होगी. परीक्षा में वैसे पारा शिक्षक शामिल होंगे, जो शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं हैं.सहायक अध्यापक सेवा शर्त नियमावली के अनुसार, शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल पारा शिक्षकों के मानदेय में 50 फीसदी की वृद्धि की गयी थी. वहीं शिक्षक पात्रता परीक्षा में सफल नहीं होनेवाले पारा शिक्षकों के मानदेय में 40 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई थी. आकलन परीक्षा में सफल होने पर 10 फीसदी मानदेय वृद्धि की बात कही गयी थी. अब मानदेय में वृद्धि के लिए पहली अाकलन परीक्षा जुलाई में लेने का निर्णय लिया गया है.

राज्य के 47106 शिक्षक परीक्षा में होंगे शामिल

राज्य में कुल 61148 पारा शिक्षक कार्यरत हैं. इनमें से कुल 14042 पारा शिक्षक वर्तमान में शिक्षक पात्रता परीक्षा सफल हैं. पात्रता परीक्षा सफल शिक्षक आकलन परीक्षा में शामिल नहीं होंगे. ऐसे में बाकी बचे 47016 शिक्षकों को आकलन परीक्षा में शामिल होना होगा.

आकलन परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य

पारा शिक्षकों के लिए आकलन परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य है. विभाग द्वारा जारी पत्र में कहा गया है कि जिन पारा शिक्षकों ने तीन वर्ष की सेवा पूरी कर ली है, उनका परीक्षा में शामिल होना अनिवार्य होगा. परीक्षा में शामिल नहीं होने पर पर यह माना जायेगा कि उन्होंने अपने एक अवसर का उपयोग कर लिया है. परीक्षा पास करने के लिए एक शिक्षक को अधिकतम चार अवसर मिलेंगे. आकलन परीक्षा पास नहीं करनेवाले शिक्षकों के मानदेय में वृद्धि नहीं की जायेगी.

Rahul Kumar
Rahul Kumar
Senior Journalist having more than 11 years of experience in print and digital journalism.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel