24.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Train Accident: झारखंड में ट्रेन हादसा, चक्रधरपुर में हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत

Jharkhand Train Accident : मंगलवार तड़के सुबह लगभग 3:40 बजे हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन चक्रधरपुर के आगे दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. इसका वीडियो और फोटो सामने आया है.

Jharkhand Train Accident, सचिंद्र दाश, सरायकेला: झारखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जानकारी के अनुसार, मंगलवार तड़के सुबह लगभग 3:40 बजे हावड़ा से मुंबई जाने वाली ट्रेन चक्रधरपुर के आगे बड़ा-बंबू स्टेशन के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. हादसे की सूचना मिलते ही चक्रधरपुर से राहतकर्मियों कि टीम रवाना हो गई. बताया जा रहा है कि 18 बोगी पटरी से उतरी. राज खरसावां और चक्रधरपुर स्टेशन के बीच हुई इस घटना में तकरीबन 15 से 20 लोगों के घायल होने की खबर है. जबकि 3 लोगों की मौत सूचना है. जिसकी आधिकारिक पुष्टि हो गयी है. दोनों मृतक का शव बोगी नंबर बी-4 से मिला है. वहीं, 2 लोगों की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है.

Jharkhand Train Accident
Jharkhand train accident: झारखंड में ट्रेन हादसा, चक्रधरपुर में हावड़ा मुंबई मेल दुर्घटनाग्रस्त, 3 की मौत 3

ट्रेनों का परिचालन ठप

ट्रेन हादसे के बाद से दक्षिण पूर्व रेलवे के टाटानगर-चक्रधरपुर रेल खंड पर ट्रेन का परिचालन पूरी तरह ठप है. हालांकि रेलवे के अधिकारी ट्रेन को फिर से सुचारू रूप से परिचालन के लिए काम कर रहे हैं. जिन ट्रेनों का परिचालन इस रूट से होता है उनमें से कई ट्रेनों का मार्ग बदल दिया गया है. सूचना मिलने तक घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है.

यात्रियों में मची अफरी तफरी

हादसे के बाद ट्रेनों में सवार यात्रियों में अफरा तफरी मच गयी. अंधेरी रात में चीख पुकार मच गयी. स्थिति ऐसी थी कि लोग अपनी जान बचाने के लिए इधर उधर भागने लगे. ऊपर के बर्थ पर सो रहे कई सामान नीचे गिरकर बिखर गया. इसके बाद प्रशासन को जैसे ही इस ट्रेन की हादसे की सूचना मिली वह राहत और बचाव कार्य के लिए कर्मियों को रवाना कर दिया. वहीं, रेल मार्ग से ट्रेनों के डिब्बे हटाने का कार्य जारी है.

Also Read: Jharkhand Train Accident Live : चक्रधरपुर रेल मंडल में हादसे के बाद सीएम हेमंत सोरेन ने सरायकेला डीसी को दिया ये निर्देश

हेल्पलाइन नंबर जारी

इस ट्रेन हादसे के बाद सरायकेला जिला प्रशासन के अलावा रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिया है. इससे संबंधित राहत और बचाव कार्य के की जानकारी के लिए 6204800965, 8789080490 नंबरों पर संपर्क करने को कहा गया है. वहीं, रेलवे ने इससे संबंधित जानकारी के लिए 73523 और 0657-2290324, 06587- 238072 नंबर पर संपर्क करने को कहा है.

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel