Jharkhand Weather: राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में बीते कई दिनों तक लगातार झमाझम बारिश हुई. फिलहाल बीते 2 दिनों से मौसम सामान्य है, लेकिन एक बार फिर से झारखंड में भारी बारिश होने वाली है. मौसम विभाग के अनुसार आज से राजधानी रांची समेत पूरे झारखंड में जोरदार बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर पूरे राज्य के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.
आज से 24 जून तक होगी झमाझम बारिश
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज 22 जून से 24 जून तक पूरे झारखंड में झमाझम बारिश होने वाली है. इस दौरान तेज आंधी-तूफान और वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. इसे लेकर पूरे राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. वहीं जामताड़ा, देवघर, गोड्डा, साहिबगंज, पाकुड़ और दुमका में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
24 जून के बाद भारी से भारी बारिश की संभावना
24 जून के बाद पूरे झारखंड में भारी से भारी बारिश की संभावना जतायी गयी है. 24 से 27 जून तक राज्यभर में जोरदार बारिश होने वाली है. इस दौरान गुमला, खूंटी, सिमडेगा और पश्चिमी सिंहभूम में भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड सरकार की दिव्यांग जनों के लिए सौगात, इस योजना के तहत हर माह मिलेंगे एक हजार रुपये
Crime News : पलामू में डिक्की से उच्चके ने उड़ाये 25 लाख के जेवर, सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस