28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के इन जिलों में कल भारी बारिश का अनुमान, रेड अलर्ट भी जारी

Weather Update Tomorrow in jharkhand : 29 जुलाई को उत्तरी (संताल परगना), दक्षिण-पूर्वी (कोल्हान) तथा मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. कहीं-कहीं 200 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है.

Jharkhand Weather News रांची : मौसम विभाग ने 29 जुलाई (गुरुवार) को राज्य में कहीं-कहीं अति भारी बारिश की चेतावनी दी है. इसको लेकर मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी किया है. साथ ही, राज्य सरकार को तैयारी करने का निर्देश दिया है. मौसम विभाग के वरीय वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बना हुआ है. इसके साइक्लोनिक सर्कुलेशन में बदलने की उम्मीद है. पश्चिम बंगाल, बिहार और झारखंड में इसका व्यापक असर रहेगा.

29 जुलाई को उत्तरी (संताल परगना), दक्षिण-पूर्वी (कोल्हान) तथा मध्य भाग (रांची, बोकारो, गुमला, हजारीबाग, खूंटी तथा रामगढ़) में भारी से भारी बारिश होने की संभावना है. इस दौरान कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है. कहीं-कहीं 200 मिमी से अधिक बारिश हो सकती है. वहीं, 28 जुलाई को राज्य के उत्तरी, दक्षिणी-पूर्वी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 30 जुलाई को भी राज्य के उत्तर-पश्चिमी, दक्षिणी तथा मध्य भाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है. 31 जुलाई से थोड़ी राहत मिल सकती है. एक अगस्त से मौसम साफ होने की उम्मीद है.

जामताड़ा में सबसे अधिक 131, रांची में 12 मिमी बारिश

मंगलवार को मॉनसून सक्रिय रहा. राज्य में कई जगहों पर भारी बारिश हुई. सबसे अधिक 131 मिमी बारिश जामताड़ा में हुई. वहीं, चंद्रपुरा में 92, चंदनकियारी में 82, मैथन में 44, बोकारो में 42, रांची के मांडर में 30 व रामगढ़ में 30 मिमी बारिश हुई. मंगलवार को राजधानी में भी रुक-रुक कर बारिश (12 मिमी) होती रही. रांची का अधिकतम तापमान 28 तथा न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री सेसि रिकॉर्ड हुआ

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel