23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: अधिकतम और न्यूनतम तापमान में होगी बढ़ोतरी, बदलते मौसम में खुद को ऐसे रखें हेल्दी

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह में हल्का कोहरा छाया रहेगा लेकिन इसके बाद मौसम साफ हो जाएगा.

रांची : झारखंड के तकरीबन सभी जिलों में अधिकतम और न्यूनतम पारा चढ़ने लगा है. सुबह और शाम को छोड़कर बाकी समय लोगों को गर्मी का एहसास हो रहा है. मौसम विभाग की मानें तो अभी न्यूनतम और अधिकतम तापमान में और बढ़ोतरी होगी. इससे लोगों को ठंड से राहत और राहत मिलने की संभावना है. गुरुवार के मौसम की बात करें तो कहीं कहीं पर सुबह में हल्का कोहरा छाया रहेगा. उसके बाद मौसम धीरे धीरे साफ हो जाएगा.

न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र ने कहा है कि झारखंड में अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. सुबह में हल्का धुंध छाया रहेगा लेकिन उसके बाद मौसम साफ हो जाएगा. फिलहाल अभी जिलों का न्यूनतम तापमान 10 डिग्री के पार हो चला है. राज्य में गुरुवार को अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है.

झारखंड के मौसम की खबरें यहां पढ़ें

बीते 24 घंटे में कैसा रहा मौसम

बीते 24 घंटे में झारखंड का मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 36.0 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में रिकॉर्ड किया गया. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस गुमला में दर्ज किया गया.

बदलते मौसम में इन चीजों को करें फॉलो

  • कैफीन और चीनी से दूर रहने का प्रयास करें. क्यों कि ये शरीर को डीहाईड्रेट करने का काम करते हैं.
  • सुबह नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें. किसी भी परिस्थिति में शाम में न नहाएं
  • खुद को फिट रखने के लिए नियमित तौर पर एक्सरसाइज करें
  • सुबह और शाम के समय नियमित तौर गर्म कपड़े जरूर पहनें. कोशिश करें कि बाहर निकलते समय कान और गले को ढक कर रखें. जबकि दिन फुल स्लीव्स वाले कपड़े पहने.

Also Read: Jharkhand Ka Mausam: 2 डिग्री चढ़ा तापमान, जानें अगले 5 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel