लाइव अपडेट
साहिबगंज और सिमडेगा में झूमकर बरसे बदरा
साहिबगंज और सिमडेगा पर मानसून मेहरबान है. झारखंड के सिर्फ यही दो जिले हैं, जहां जमकर बारिश हुई है. इन दोनों जिलों में मानसून के दौरान सामान्य से क्रमश: 1 और 3 फीसदी अधिक बारिश हुई है. झारखंड के शेष 22 जिलों में सामान्य से कम नहीं, बहुत कम बारिश हुई है. साहिबगंज में अब तक 242.4 मिमी वर्षा हो चुकी है, जबकि सिमडेगा में 252.3 मिलीमीटर वर्षा हुई है.
रांची में छाये रहेंगे आंशिक बादल
मौसम विभाग के पूर्वानुमान पदाधिकारी ने कहा है कि राजधानी रांची में बादल छाये रहेंगे. हल्के दर्जे की वर्षा की भी बात कही गयी है. आज का रांची का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान जताया गया है. वहीं, न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है.
3 जुलाई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में भारी वर्षा की संभावना
झारखंड के उत्तर-पूर्वी भागों में 3 जुलाई को भारी वर्षा की संभावना है. रांची स्थित मौसम केंद्र ने यह जानकारी दी है. केंद्र की ओर से जो मौसम की चेतावनी जारी की गयी है, उसमें कहा गया है कि 3 जुलाई को राज्य में कहीं-कहीं वज्रपात भी हो सकता है.
झारखंड के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश होने की संभावना
मौसम विभाग ने झारखंड के आज के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया है. आज झारखंड के कुछ स्थानों पर हल्के से मध्यम दर्ज की बारिश होने की संभावना है. वहीं, राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

झारखंड में आज कितना है तापमान
