24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई स्थानों पर गर्जन के साथ होगी बारिश

Jharkhand Weather Forecast Updates: झारखंड के मौसम की खबरों और अपडेट के लिए बने रहिए प्रभात खबर डॉट कॉम के Live सेक्शन में. झारखंड के जिले की मौसम से जुड़ी हर छोटी-बड़ी खबरें आपको यहां मिलेंगी सबसे पहले...

लाइव अपडेट

रांची का अधिकतम तापमान 30 डिग्री

रांची का अधिकतम तापमान आज 30 डिग्री सेंटीग्रेड पर स्थिर रहा. यह सामान्य से 0.6 डिग्री सेल्सियस कम है. यहां के न्यूनतम तापमान में आज 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड की गिरावट आयी. आज का न्यूनतम तापमान 23 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जो सामान्य से 0.2 डिग्री अधिक है.

जमशेदपुर का पारा गिरा

जमशेदपुर का अधिकतम तापमान 0.8 डिग्री सेंटीग्रेड घटकर 35.2 डिग्री सेल्सियस हो गया है. यह सामान्य से 2.2 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. न्यूनतम तापमान में भी 0.4 डिग्री की गिरावट दर्ज की गयी है, जिसके बाद यहां का न्यूनतम तापमान 25.6 डिग्री सेल्सियस हो गया. आज की तारीख में यही जमशेदपुर का सामान्य न्यूनतम तापमान है.

डालटेनगंज का अधिकतम और न्यूनतम पारा चढ़ा

डालटेनगंज के अधिकतम तापमान में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 डिग्री सेंटीग्रेड की वृद्धि दर्ज की गयी है. इसके साथ ही यहां का उच्चतम तापमान बढ़कर 34.2 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया, जो सामान्य से 0.3 डिग्री सेंटीग्रेड अधिक है. न्यूनतम तापमान में 1.2 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी है, जिसके बाद यहां का न्यूनतम तापमान बढ़कर 26.4 डिग्री सेंटीग्रेड हो गया. यह सामान्य से 0.2 डिग्री सेंटीग्रेड कम है.

झारखंड के कई स्थानों पर होगी बारिश

झारखंड के कई स्थानों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जें की वर्षा होगी. वहीं, अगले पांच दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में कोई बड़े बदलाव होने की संभावना नहीं है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान किया है कि आने वाले दिनों में भी बारिश की संभावना है. 06 जुलाई तक मौसम ऐसा ही रहेगा.

पिछले 24 घंटों में मौसम का हाल

Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई स्थानों पर गर्जन के साथ होगी बारिश
Jharkhand weather update: झारखंड के कई स्थानों पर गर्जन के साथ होगी बारिश 1

झारखंड में बारिश के बाद मौसम हुआ सुहाना

झारखंड में झमाझम बारिश के बाद मौसम सुहाना हो गया है. रांची समेत कई इलाकों में झमाझम बारिश हुई. जिसके बाद रांची का मौसम सुहाना हो गया है.

झारखंड में आज कहां कितना तापमान

Jharkhand Weather Update: झारखंड के कई स्थानों पर गर्जन के साथ होगी बारिश
Jharkhand weather update: झारखंड के कई स्थानों पर गर्जन के साथ होगी बारिश 2

लोहरदगा में लगातार हो रही बारिश से घर हुआ ध्वस्त

लोहरदगा. किस्को प्रखंड क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश ने कई घरों को ध्वस्त कर दिया. जिससे लोगों के समक्ष आवास संकट के साथ साथ मवेशियों के लिए भी विकट समस्या उत्पन्न हो गयी है. बीती रात्रि बारिश के कारण खरकी पंचायत के हुआहार निवासी कैलास साहू पिता विष्णु साहू का घर क्षतिग्रस्त हो गया. जिससे कैलास साहू के समक्ष रहने के साथ ही मवेशियों को बनने के लिए भी बरसात के दिनों में भारी समस्या उत्पन्न हो गयी है. कैलाश साहू का कहना है कि बीते रात्रि तेज बारिश के कारण घर ध्वस्त हो गया जिससे परेशानी उत्पन्न हो गयी है. उन्होंने प्रशासन से मुआवजे की मांग को लेकर आवेदन देने की बात कही है.

मानसून का असर, साहेबगंज में दिनभर होती रही रिमझिम बारिश

साहेबगंज जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों में दो दिनों से रिमझिम बारिश हो रही है. गुरुवार को भी सुबह से देर शाम तक रिमझिम बारिश होती रही. वहीं रिमझिम बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली. लगातार हो रही बारिश के कारण साहेबगंज जिले के तापमान में तापमान में छह से सात डिग्री गिरावट आयी. बारिश से जिला मुख्यालय सहित ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को भीषण व उमस भरी गर्मी से राहत मिली है. नगर परिषद क्षेत्र के दर्जनों मुहल्लों की सड़कों पर बारिश का पानी जमा जाने के कारण सड़क तालाब में तब्दील हो गया. नाली जाम रहने के कारण गंदा पानी सड़कों पर बहने लगा था, जिसके कारण मुहल्लावासियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा.

गोड्डा में हुई झमाझम बारिश, गर्मी से मिली राहत

गोड्डा जिले भर में शुक्रवार को झमाझम वर्षा हुई है. वर्षा से जिले वासियों को राहत मिली है. बुधवार की देर रात तथा गुरुवार को दिन भर तकरीबन 16 मिमी वर्षा दर्ज की गयी है. आज भी पूरे दिन बारिश होने की संभावना है. मौसम वैज्ञानिक रजनीश ने बताया कि आज भी दिन भर हल्की वर्षा की संभावना बनी हुई है. बताया कि एक तो अब मानसून का फैलाव हो रहा है तथा दूसरा बंगाल की खाडी में निम्न दवाब का केंद्र बना हुआ है. इसको लेकर भी जिले भर में जबर्दस्त बारिश हो रही है. बारिश होने से जिलेवासियों को राहत मिली है. बारिश होने से गर्मी से भी राहत मिली है. मानसून प्रवेश के साथ ही तापमान में तकरीबन 8 से 10 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गयी है. खेतों में नमी भी लौट आयी है. मालूम हो कि बीते सात से आठ महीने से जिले भर में अच्छी बारिश नहीं हुई थी. गोड्डा के पूर्वी इलाके में जिला मुख्यालय से ज्यादा बारिश हुई है.

रिफ्यूजी कॉलोनी के 50 से अधिक घरों में घुसा बारिश का पानी

जमशेदपुर. बारिश के कारण रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.कॉलोनी की अंतिम लाइन में हर बार दिक्कत होती हैं. इस दौरान करीब 50 से अधिक घरों में नाले का पानी प्रवेश कर जाता है. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या का स्थायी समाधान निकालने के लिए गंभीर प्रयास नहीं हो रहे हैं.

बारिश में ठनका गिरने से मानगो आजादनगर रोड नंबर 5 में ट्रांसफॉर्मर खराब

मानगो आजादनगर रोड नंबर 5 में बारिश के मौसम में 200 केवीए क्षमता का ट्रांसफॉर्मर बुधवार को ठनका गिरने से खराब हो गया था. इस कारण 211 घरों में घंटों बिजली आपूर्ति बाधित रही. इधर, स्थानीय लोगों की सूचना पर मानगो बिजली विभाग की टीम ने ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर लगाकर बिजली आपूर्ति चालू की गयी. इधर, गुरुवार को बकरीद पर्व के कारण सरकारी अवकाश था, इस कारण खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने का काम नहीं हो पाया.

बारिश ने मचायी तबाही, घरों में घुसा पानी, नुकसान

जमशेदपुर में गुरुवार की शाम हुई बारिश के बाद शहर के कई इलाकों में पानी घुस गया, जिससे जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया. बारिश ने शहर में सफाई व्यवस्था की पोल खोल दी. नालियों का पानी सड़कों पर आ गया. कई इलाकों में घरों में घुस गया, जिससे लोगों का काफी सामान बर्बाद हो गया. लोग देर रात तक घरों से पानी निकालते रहे.

रांची समेत कई इलाकों में हो रही झमाझम बारिश

राजधानी रांची समेत कई इलाकों में अहले सुबह झमाझम बारिश शुरू हो गई है.

झारखंड में लगातार बारिश से मिली निजात, एक से दो डिग्री बढ़ सकता है तापमान

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र नहीं बनने से झारखंड में फिलहाल लगातार बारिश से लोगों को निजात मिलेगी. मौसम विभाग के अनुसार, मौसम पूरी तरह से ड्राई नहीं रहेगा, बल्कि बीच-बीच में कुछ जिलों में हल्की बारिश होती रहेगी. आकाश में हल्के बादल छाये रहेंगे. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, इन दिनों अधिकतम तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है. यह बढ़ोतरी लगभग 32-33 डिग्री सेल्सियस से अधिक नहीं रहने की उम्मीद है. रांची में गुरुवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. बारिश थमते ही बुधवार की अपेक्षा गुरुवार को अधिकतम तापमान में 5.6 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो गयी. बुधवार को रांची का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था.

Nutan kumari
Nutan kumari
Digital and Broadcast Journalist. Having more than 4 years of experience in the field of media industry. Specialist in Hindi Content Writing & Editing.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel