Jharkhand Weather: रांची-झारखंड में फिलहाल आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. रांची में भी इसी तरह का मौसम रह सकता है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि रांची समेत झारखंड में 1 अप्रैल तक मौसम साफ रहने की संभावना है. धीरे-धीरे पारा चढ़ेगा. तपती गर्मी लोगों को परेशान करेगी.
धीरे-धीरे बढ़ेगा तापमान
झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोत्तरी हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है.

ये भी पढ़ें: Video: रांची में बीजेपी नेता अनिल टाइगर की गोली मारकर हत्या, शूटर अरेस्ट, 27 मार्च को झारखंड बंद
पिछले 24 घंटे में शुष्क रहा मौसम का मिजाज
झारखंड में पिछले 24 घंटे में मौसम का मिजाज शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस डाल्टनगंज में दर्ज किया गया, जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस खूंटी में रिकॉर्ड किया गया.
झारखंड के सभी जिलों के न्यूनतम और अधिकतम तापमान

ये भी पढ़ें: Murder In Ranchi: ‘रांची में पुलिसिंग पूरी तरह फेल’ अनिल टाइगर हत्याकांड पर बरसे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ
ये भी पढ़ें: Anil Tiger Murder Case: बाबूलाल मरांडी पहुंचे रिम्स, परिजनों से की मुलाकात, 27 मार्च को झारखंड बंद
ये भी पढ़ें: Anil Tiger Murder: झारखंड में आक्रोश, हेमंत सोरेन सरकार पर बरसे अर्जुन मुंडा, बाबूलाल मरांडी और संजय सेठ