21.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather Forecast : झारखंड के लोगों को अभी उमस भरी गर्मी से राहत नहीं, 7 जुलाई के बाद ही बारिश का अनुमान, जानें इस माह कैसा रहेगा मौसम

श्री आनंद ने बताया कि मॉनसून भी कमजोर पड़ गया है. जुलाई में सामान्य या इससे कम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. राजधानी में फिलहाल सात जुलाई के बाद ही स्थिति बदलने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आकाश में बादल छाये रहने के कारण उमस अौर बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इधर, रांची से बाहर कुछ स्थानों पर बारिश हुई है. गुरुवार को गोड्डा में सबसे अधिक 54.7 मिमी वर्षा हुई.

July Weather Forecast 2021 In Jharkhand रांची : राजधानी सहित कई इलाकों में गुरुवार को उमस भरी गर्मी से लोग परेशान रहे. दिन में तेज धूप व रात में बादल छाये रहने के कारण राजधानी का अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि न्यूनतम तापमान 24.6 डिग्री रहा. मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद के अनुसार, राजधानी सहित कई इलाकों में फिलहाल यही स्थिति रहने की संभावना है. वहीं, मौसम में अचानक आये बदलाव से लोग बीमार पड़ सकते हैं.

श्री आनंद ने बताया कि मॉनसून भी कमजोर पड़ गया है. जुलाई में सामान्य या इससे कम बारिश होने की संभावना व्यक्त की गयी है. राजधानी में फिलहाल सात जुलाई के बाद ही स्थिति बदलने की संभावना है. कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ हल्की बारिश हो सकती है. आकाश में बादल छाये रहने के कारण उमस अौर बढ़ सकती है. उन्होंने बताया कि तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा. इधर, रांची से बाहर कुछ स्थानों पर बारिश हुई है. गुरुवार को गोड्डा में सबसे अधिक 54.7 मिमी वर्षा हुई.

11 और 12 को हो सकती है बारिश :

11 और 12 जुलाई को बंगाल की खाड़ी में निम्न दवाब का क्षेत्र बनने की संभावना है, जिसके प्रभाव से बारिश हो सकती है.

2017 में जुलाई माह में 666.4 मिमी हुई थी बारिश :

मौसम विभाग के अनुसार, रांची में जुलाई में हर वर्ष अच्छी बारिश हुई है. 2017 में पूरे माह 666.4 मिमी वर्षा हुई. इसके अलावा वर्ष 2010 में 224.3 मिमी, 2011 में 211.3 मिमी, 2012 में 279.8 मिमी, 2013 में 268.3 मिमी, 2014 में 325 मिमी, 2015 में 356.8 मिमी, 2016 में 609.4 मिमी, 2018 में 389.7 मिमी व 2019 में 213.8 मिमी बारिश हुई.

Posted by : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel