रांची : झारखंड के मौसम में इन दिनों लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. इसका असर आम लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है. मौसम विभाग की मानें तो फिलहाल अगले तीन दिनों तक मौसम में बदलाव की दौर जारी रहेगा. सोमवार को आसमान साफ और शुष्क रहेगा. शाम होते ही लोगों को हल्की ठंड का एहसास होगा. न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी.
न्यूनतम तापमान में हो सकती है बढ़ोतरी
रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो झारखंड में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में धीरे धीरे 2-3 डिग्री की बढ़ोतरी हो सकती है. इसके बाद अगले दो दिनों में इसमें कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 20 फरवरी से कई इलाकों में बारिश के आसार नजर आ रहे हैं. 19 फरवरी को राज्य के दक्षिणी पूर्वी भागों के कई इलाकों में गर्जन और वज्रपात होने की संभावना है. वहीं, 20 फरवरी को दक्षिणी और निकटवर्ती मध्य भागों में भी गर्जन और वज्रपात के आसार नजर आ रहे हैं.
झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें
सबसे कम तापमान खूंटी में
वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो झारखंड में पूरे दिन मौसम शुष्क रहा. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.3 डिग्री सेल्सियस सरायकेला में दर्ज किया गया. वहीं सबसे कम न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस खूंटी में रिकॉर्ड किया गया. मौसम में आये दिन लगातार उतार चढ़ाव होने के कारण लोग सर्दी, खांसी जैसे मौसमी बीमारी से जूझ रहे हैं. डॉक्टरों का कहना है कि लोगों को अभी गर्म पहनने नहीं छोड़ना चाहिए. किसी भी प्रकार की समस्या होने पर तुरंत डॉक्टर से परामर्श लेना चाहिए.