25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: रांची में झमाझम बारिश, धनबाद का भी मौसम बदला, जानें रविवार को कैसा रहेगा वेदर

Jharkhand Weather : झारखंड की राजधानी रांची और धनबाद में झमाझम बारिश हुई है. मौसम विभाग की मानें तो रविवार को भी कई जिलों में वज्रपात के साथ ओलावृष्टि की संभावना है.

रांची : झारखंड के कई जिलों में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ. पश्चिमी विक्षोभ के कारण रांची में शनिवार को झमाझम बारिश हुई. इससे पहले सुबह में धनबाद में भी हल्की बारिश हुई. इसस न्यूनतम तापमान में भी गिरावट देखने को मिली है. मौसम वैज्ञानिकों ने रविवार को भी कई जिलों में वज्रपात और ओलावृष्टि संभावना जतायी है. साथ ही इस दौरान लोगों को सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की गयी है.

23 को तेज हवाओं के साथ ओलावृष्टि की संभावना

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो राज्य 13 जिलों में रविवार को भी तेज हवाओं के साथ वज्रपात की संभावना जतायी है. कई जिलों में ओलावृष्टि भी हो सकती है. इस दौरान हवा की गति 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे होगी. जबकि कुछ इलाकों में इसकी गति 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी.

झारखंड के मौसम की खबरें यहां पढ़ें

24 को कैसा रहेगा मौसम

मौसम विभाग ने कहा है कि 24 फरवरी से थोड़ी राहत मिल सकती है. राज्य के अधिकतर हिस्सों में मौसम सामान्य रहेगा. इस दौरान आसमान में हल्का बादल छाया रहेगा. हालांकि कुछ जगहों पर तेज हवाओं के साथ वज्रपात भी हो सकता है.

इन जिलों में होगी 23 को ओलावृष्टि के आसार

झारखंड के जिन 13 जिलों में ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना जतायी गया है उसमें दुमका, देवघर, जामताड़ा, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, रामगढ़, रांची, खूंटी, सरायकेला, पूर्वी सिंहभूम , पश्चिमी सिंमभूम, सिमडेगा शामिल हैं. वहीं जिन जिलों में तेज हवा चलने की संभावना उसमें लातेहार, लोहरदगा, गुमला, हजारीबाग, कोडरमा, गोड्डा, पाकुड़ और साहिबगंज शामिल है.

इनपुट : लीजा बाखला

Also Read: Jharkhand News: बंजर भूमि ने उगला सोना, गांव की महिला ने फूल और तरबूज की खेती कर ऐसे बदली अपनी जिंदगी

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel