23.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मार्च में ही गर्मी से हाल बेहाल, 40 के करीब पहुंचा पारा, जानें आज कैसा रहेगा मौसम

Jharkhand Weather Forecast: झारखंड में दो दिनों के दौरान मौसम में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. कई इलाकों में आज का पारा 40 डिग्री के पार जा सकता है.

रांची : झारखंड में बारिश का दौर थमने के बाद से ही आसमान से आग के गोले बरस रहे हैं. मार्च के महीने में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब हो चला है. मौसम विभाग की मानें तो मौसम में अभी कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. आज भी लोगों को गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है. इस दौरान अधिकतम तापमान 40 डिग्री के करीब या इसके पार जा सकता है.

दो दिनों के बाद न्यूनतम पारा में 2-3 डिग्री की गिरावट

रांची स्थित मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो अभी न तो झारखंड में साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर नहीं दिख रहा है. न ही राज्य के आसपास के इलाकों में किसी तरह का सिनॉप्टिक फीचर. बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी. मौसम में अगले दो दिनों के दौरान कोई बड़े बदलाव के आसार नहीं है. इसके बाद अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की गिरावट हो सकती है.

Also Read: Jharkhand Bandh: कौन थे अनिल टाइगर, जिनकी हत्या पर सड़क से सदन तक हुआ हंगामा? हेमंत सरकार पर बरसे संजय सेठ

बहरागोड़ा में रहा सबसे अधिकतम तापमान

वहीं, अगर हम बीते 24 घंटे के मौसम की बात करें तो सबसे अधिकतम तापमाप पूर्वी सिंहभूम के बहरागोड़ा में 39.0 डिग्री सेल्सियस देखने को मिला. जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान खूंटी में 15.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसके अलावा आज कोल्हान के कई इलाकों के साथ साथ सिमडेगा में अधिकतम तापमान 40 के पार जा सकता है. इसके अलावा रांची, खूंटी, गुमला, रामगढ़ हजारीबाग, चतरा, गढ़वा पलामू समेत कई जिलों का पारा 38 से 39 डिग्री के बीच रहेगा.

झारखंड के मौसम से संबंधित खबरें यहां पढ़ें

Sameer Oraon
Sameer Oraon
A digital media journalist having 3 year experience in desk

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel