28.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जल्द ही झारखंड में दस्तक देगा मॉनसून , जून के पहले हफ्ते में पहुंचने की है संभावना

Jharkhand Weather: झाखंड में जल्द ही लोगों को गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है. इस बार जून के पहले हफ्ते में ही मॉनसून के आने के आसार हैं. इससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी. इस बार पांच दिन पहले ही केरल में मॉनसून आने वाला है. इस बार अच्छी बारिश होने की भी संभावना है.

Jharkhand Weather: झारखंड में जल्द ही मॉनसून आने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, इस बार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के समय से पांच दिन पहले पहुंचने के आसार है. हालांकि, हर साल केरल में मॉनसून 31 मई और 1 जून तक पहुंचता है. लेकिन इस बार उसके 27 मई तक केरल पहुंचने की संभावना है. मॉनसून को केरल से झारखंड तक पहुंचने में तकरीबन 10 से 12 दिनों का समय लग जाता है. इस वजह से मॉनसून के जून के पहले सप्ताह में झारखंड पहुंचने की उम्मीद है. साथ ही संकेत मिल रहे हैं कि इस बार बारिश अच्छी होगी.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

रांची सहित आठ जिलों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट

आज सुबह से ही राजधानी रांची का मौसम काफी कूल है. बारिश होने की वजह से सर्द हवाएं चल रही हैं, जो लोगों को गर्मी के प्रकोप से राहत पहुंचा रही है. मौसम विभाग के मुताबिक, रविवार को रांची सहित राज्य के विभिन्न जिलों में बारिश होने की संभावना है. इनमें लातेहार, लोहरदगा, खूंटी, सरायकेला, सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम और पश्चिम सिंहभूम शामिल हैं.

कई जिलों में हीट वेव का अलर्ट

वहीं, दूसरी ओर राज्य के कई जिलों में सोमवार को लू को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. हीट वेव की चपेट में आने वाले जिलों में देवघर, गोड्डा, दुमका, जामताड़ा, पाकुड़, साहिबगंज शामिल हैं. इन जिलों के साथ ही धनबाद और गिरिडीह में भी 13 मई सो 16 मई तक लू चलने की आशंका है. शनिवार को राज्य में सबसे अधिक तापमान पाकुड़ का 40.5 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि रांची का अधिकतम तापमान 36.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया.

इसे भी पढ़ें

मोरहाबादी में इंदौर की तर्ज पर होगा फूड हब का विकास, नगर निगम प्रशासक ने दिये निर्देश

भारत-पाक तनाव के बीच बढ़ायी गयी देवघर एयरपोर्ट की सुरक्षा, डिपार्चर टाइम से तीन घंटे पहले होगी इंट्री

 Kal Ka Mausam: झारखंड में हीट वेव की चेतावनी के बीच बरसेंगी राहत की बूंदें, मौसम रहेगा कूल-कूल

झारखंड के प्राइवेट हॉस्पिटल अब रोक कर नहीं रख पाएंगे शव, स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने निभाया वादा

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel