Jharkhand Weather: झारखंड में आगामी कुछ दिनों तक झमाझम बारिश होने वाली है. मौसम विभाग ने 30 मई तक राज्य में बारिश की संभावना जतायी है. इस दौरान कई इलाकों में बारिश होगी, तो वहीं कई जगहों पर उमस भरी गर्मी पड़ेगी. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव के कारण झारखंड में बारिश होगी.
आज इन जिलों में होगी बारिश
मौसम विभाग के अनुसार आज राजधानी रांची समेत खूंटी, गुमला, सिमडेगा, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम और सरायकेला-खरसावां जिले के विभिन्न इलाकों में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. इन इलाकों के लिये येलो अलर्ट जारी किया गया है. कल 29 मई को संथाल परगना के सभी जिलों में बारिश की संभावना जतायी गयी है.
30 मई तक बारिश की संभावना
इसके अलावा 30 मई को गिरिडीह, देवघर, बोकारो, धनबाद, जामताड़ा, दुमका, गोड्डा, साहिबगंज और पाकुड़ में मध्यम दर्जे की बारिश होगी. इस दौरान कई जगहों पर वज्रपात की भी संभावना जतायी गयी है. इसके अलावा रांची के भी कई इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
हजारीबाग में हुई सबसे अधिक बारिश
बीते 24 घंटे में राज्य के विभिन्न इलाकों गर्जन के साथ बारिश हुई. इस दौरान कई जगहों पर भारी बारिश हुई. हजारीबाग में सबसे अधिक 65.4 मिमी बारिश दर्ज की गयी है. बीते 24 घंटे में सरायकेला का तापमान सबसे अधिक 37 डिग्री सेसी दर्ज किया गया. जबकि गुमला जिले का तापमान सबसे कम 21.6 डिग्री सेसी दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें
Good News: टाटानगर से चलेंगी दो नयी ट्रेनें, यहां जानिए कब-कहां और कितने बजे से
Success Story: 56 साल के गंगा ने पास की मैट्रिक परीक्षा, फीस के अभाव में छूट गयी थी पढ़ाई
आज रांची आयेगी वित्त आयोग की टीम, पतरातू समेत इन जगहों का करेगी भ्रमण, 30 को बैठक