23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Weather: अब तक 5.9 मिमी बारिश, वेदर डिपार्टमेंट ने बताया- अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम

Jharkhand Weather: झारखंड में अगले 15 दिन का मौसम कैसा रहने वाला है, मौसम विभाग ने आज ही बता दिया है. 1 जनवरी से 27 फरवरी तक 5.9 मिलीमीटर बारिश हुई. तापमान कितना रहा और आगे कितना रहेगा, यहां जान लें.

Jharkhand Weather: भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि 1 जनवरी से 27 फरवरी 2025 तक झारखंड में 5.9 मिलीमीटर वर्षा हुई. यह सामान्य से 76 फीसदी कम है. हालांकि, अगर पिछले सप्ताह हुई बारिश की बात करें, तो झारखंड में 4.8 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से 65 प्रतिशत अधिक है. वेदर डिपार्टमेंट ने अगले 15 दिन के झारखंड के मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है. इसमें कहा गया है कि आगामी सप्ताह यानी 28 फरवरी से 6 मार्च के बीच कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है. बारिश सप्ताह की शुरुआत में होगी. इसके बाद मौसम शुष्क रहने का अनुमान है. इसके बाद 7 मार्च से 13 मार्च के बीच सामान्य से कम वर्षा होने की उम्मीद है.

15 दिन में 37 डिग्री तक जा सकता है झारखंड का तापमान

मौसम विभाग ने झारखंड के 15 दिन का मौसम पूर्वानुमान जारी करते हुए कहा है कि 28 फरवरी से 6 मार्च के दौरान अधिकतम तापमान सामान्य से अधिक रहेगा. यह 29 डिग्री सेंटीग्रेड से 37 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रह सकता है. वहीं, इसके अगले सप्ताह यानी 7 मार्च से 13 मार्च के बीच अधिकतम पारा 30 से 36 डिग्री के बीच रह सकता है, जो सामान्य से सामान्य से अधिक है.

अगले सप्ताह 15 से 21 डिग्री केबीच रहेगा झारखंड का न्यूनतम पारा

अब बात करते हैं झारखंड के न्यूनतम तापमान की. झारखंड का न्यूनतम तापमान 28 फरवरी से 6 मार्च के बीच 15 से 21 डिग्री सेंटीग्रेड रहने का अनुमान है. यह सामान्य से अधिक है. इसके बाद के सप्ताह यानी 7 मार्च से 13 मार्च के बीच न्यूनतम तापमान सामान्य या सामान्य से कम रह सकता है. इस दौरान न्यूनतम तापमान के 14 से 18 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने का अनुमान है.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी : झारखंड के इस मंदिर में पूरी होती है मनोकामना, पाहन करते हैं मुंडारी भाषा में मंत्रोच्चार

फरवरी में 27 दिन में हुई 5.9 मिलीमीटर वर्षा

रांची के मौसम केंद्र ने बताया है कि नये साल के जनवरी और फरवरी महीने में (1 जनवरी से 27 फरवरी 2025 के बीच) कुल 5.9 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य से 76 फीसदी कम है. इस दौरान 1 जिले में सामान्य वर्षा हुई, 2 जिलों में कम वर्षा हुई, 15 जिलों में बहुत कम बारिश हुई. 6 ऐसे जिले रहे, जहां बिल्कुल बारिश नहीं हुई. इस दौरान झारखंड के किसी भी जिले में अधिक या बहुत अधिक वर्षा नहीं हुई.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

एक सप्ताह में 8 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक वर्षा

अगर बात पिछले सप्ताह यानी 21 फरवरी से 27 फरवरी 2025 की करें, तो 8 जिलों में सामान्य से बहुत अधिक बारिश हुई. 1 जिले में सामान्य से अधिक वर्षा हुई. 2 जिलों में सामान्य से कम, 3 जिलों में सामान्य से बहुत कम और 10 जिलों में बिल्कुल बारिश नहीं हुई. इस प्रकार एक सप्ताह में कुल 4.8 मिलीमीटर वर्षा हुई, जो सामान्य वर्षापात 2.5 मिलीमीटर से 65 प्रतिशत अधिक है.

Jharkhand Weather 15 Days
Jharkhand weather: अब तक 5. 9 मिमी बारिश, वेदर डिपार्टमेंट ने बताया- अगले 15 दिन कैसा रहेगा झारखंड का मौसम 3

साइक्लोन की वजह से आंधी-तूफान के साथ हुई वर्षा और ओले गिरे

मौसम विभाग ने बताया साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से 20 से 22 फरवरी तक कहीं-कहीं वर्षा हुई. कुछ जगहों पर आंधी-तूफान के साथ बारिश हुई. ओले भी गिरे. 23 से 26 फरवरी 2025 तक मौसम शुष्क रहा. हालांकि, सुबह और रात के तापमान में लगातार जारी रही.

इसे भी पढ़ें

L Khiyangte Education and Profile: कितने पढ़े-लिखे हैं जेपीएससी के नये चेयरमैन एल खियांग्ते?

27 फरवरी 2025 को आपके शहर में क्या है 14.2 किलो के एलपीजी सिलेंडर की कीमत, यहां देखें

पलामू में TSPC उग्रवादी उपेंद्र भुईयां गिरफ्तार, 652 गोलियां बरामद

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel