Jharkhand Weather: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल गया है. राज्य के कई जिलों में बादल छाये हुए हैं. कुछ ही घंटे में रांची, गुमला और लोहरदगा जिले के कुछ भागों में बादल गरजने के साथ ही बारिश होगी. साथ ही जिले के कुछ स्थानों पर तेज हवा चलने की भी संभावना जताई गयी है. इसे लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
18 मई को चलेंगी तेज हवाएं
मौसम विभाग के अनुसार, रविवार को झारखंड के अधिकतर हिस्सों में तेज हवाओं के साथ तूफान का पूर्वानुमान जताया गया है. 18 मई को राज्य के दक्षिणी, मध्य और उत्तर-पूर्वी भागों के करीब 20 जिलों में आंधी और 60 किलोमीटर प्रति घंटे की अधिकतम गति की तेज हवाएं चलेंगी, जिससे तूफान आने की आशंका है. इस दौरान 20 जिलों में ‘ऑरेंज अलर्ट’ जारी किया गया है.
21 तक राज्य के कई हिस्सों में बारिश की संभावना
इस संबंध में रांची मौसम विज्ञान केंद्र के उपनिदेशक अभिषेक आनंद ने शनिवार को कहा कि ‘‘शनिवार से मौसम में बदलाव होने की संभावना है. इस दौरान बंगाल की खाड़ी से नमी आने के कारण हल्की बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना है.’’ इसके साथ ही 21 मई तक राज्य के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
झारखंड की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
तापमान में आयेगी गिरावट
मौसम विभाग के अनुसार, इस बदलाव के कारण अगले दो दिन में अधिकतम तापमान में चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट हो सकती है. बता दें कि शुक्रवार को झारखंड में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से ऊपर रहा. इस दौरान राज्य का सबसे गर्म जिला डालटनगंज रहा, जहां 42.6 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया. वहीं, गोड्डा, गढ़वा और सरायकेला में तापमान क्रमशः 41.7, 41.5 और 40.6 डिग्री सेल्सियस रहा. राजधानी रांची में शुक्रवार को तापमान सामान्य से 2.5 डिग्री अधिक 39.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
इसे भी पढ़ें
बोकारो विधायक श्वेता सिंह के नाम दो PAN कार्ड, उठे कई सवाल