Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड के उत्तर पश्चिमी भागों (पलामू, गढ़वा, लातेहार, चतरा, कोडरमा, लोहरदगा) को छोड़कर शेष भागों में शनिवार को मौसम का मिजाज बदला-बदला रहेगा. यहां मौसम में बदलाव दिखेगा. आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश होने की संभावना है. 30-40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान गरज के साथ वज्रपात भी हो सकता है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. अगले चार दिनों तक झमाझम बारिश होगी. अगले 72 घंटे के लिए आंधी-तूफान और वज्रपात की चेतावनी जारी की गयी है.
गरज के साथ बारिश और ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान
झारखंड में तीन-चार जिलों को छोड़ कर पूरे राज्य में शुक्रवार को गरज के साथ बारिश हुई. इस दौरान वज्रपात भी हुआ. शुक्रवार को बहरागोड़ा में सबसे अधिक 11 मिमी, जबकि पिछले 24 घंटे में 40 मिमी बारिश दर्ज की गयी. राजधानी रांची में दोपहर 2 बजे के करीब ओलावृष्टि के साथ सात मिमी बारिश हुई. ओलावृष्टि से आसपास के क्षेत्रों में खेतों में लगी फसल और सब्जियों को नुकसान पहुंचा है.
साइक्लोनिक सर्कुलेशन का झारखंड में असर
साइक्लोनिक सर्कुलेशन और बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव वाला क्षेत्र बनने से शनिवार को भी उत्तर-पश्चिम के चार जिलों को छोड़ कर पूरे राज्य में गरज के साथ बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की संभावना है, जबकि 20 अप्रैल यानी रविवार को पूरे राज्य में गरज, वज्रपात और तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना जतायी गयी है. 21 अप्रैल को पलामू, चतरा, गढ़वा व लातेहार जिला को छोड़ बाकी जिलों में मेघ गर्जन, वज्रपात व बारिश हो सकती है. इसे देखते हुए मौसम विभाग ने तीनों दिन ‘येलो अलर्ट’ जारी किया है.
झारखंड में अगले चार दिनों तक बारिश की संभावना
झारखंड में मौसम का मिजाज फिलहाल कूल-कूल रहने का अनुमान है. मौसम में बदलाव और बारिश से मौसम में तल्खी नहीं रहेगी. तपती गर्मी से भी लोगों को राहत मिलेगी. चिलचिलाती धूप और गर्मी के बीच मौसम के करवट लेने से तपती गर्मी का ज्यादा असर नहीं रहेगा. मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 अप्रैल तक झारखंड में बारिश की संभावना है. कहीं-कहीं गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है. मौसम विभाग ने अगले 72 घंटे के लिए आंधी-तूफान और वज्रपात को लेकर चेतावनी जारी की है.
बढ़ सकती है उमस
बारिश होने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है, लेकिन मौसम विभाग ने स्पष्ट किया है कि अगले दो दिनों में अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी. उमस बढ़ सकती है. मौसम विभाग के अनुसार इस वर्ष एक मार्च से अब तक राज्य में सबसे अधिक बोकारो में 131 मिमी बारिश हो गयी है, जबकि राजधानी रांची में 92 मिमी बारिश हुई है. जमशेदपुर में 83.7 मिमी, मेदिनीनगर में 46.5 मिमी और चाईबासा में 95.3 मिमी बारिश हो चुकी है.
बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त-व्यस्त
राजधानी रांची में बिन मौसम बारिश और ओलावृष्टि के कारण शुक्रवार को करीब तीन घंटे तक जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा. दोपहर दो बजे तेज हवा और आंधी-तूफान के साथ झमाझम बारिश हुई. बादल गरजने के साथ-साथ शुरू हुई बारिश करीब दो घंटे चली. साथ में तेज हवा के साथ आंधी भी चली. आधी-तूफान के कारण शहर के कई इलाकों में पेड़ गिर गये. पेड़ गिरने के कारण और ओलावृष्टि से कार के शीशे भी टूट गये. बड़ा तालाब स्थित सुलभ शौचालय के पास एक बड़ा पेड़ भवन पर गिर गया. इससे सुलभ शौचालय की छत और दीवार क्षतिग्रस्त हो गयी. पेड़ गिरने की जानकारी मिलने के बाद नगर निगम की टीम पह़ुंची और पेड़ को काट कर हटाया. देर शाम तक कर्मी पेड़ काटने और मलबा को हटाने में जुटे हुए थे.
ये भी पढ़ें: Aaj Ka Mausam: रांची में झमाझम बारिश, गिरे ओले, मौसम हुआ सुहाना, देखें Video