Jharkhand Weather Today: रांची-चिलचिलाती धूप और उमस के बीच झारखंड की राजधानी रांची में मौसम का मिजाज बदला और झमाझम बारिश होने लगी. आज दोपहर यकायक मौसम ने करवट ली और गरज के साथ बारिश से मौसम सुहाना हो गया. मौसम विभाग ने तीन घंटे के अंदर राज्य के दो जिलों के लिए चेतावनी जारी की है. ये जिले हैं रामगढ़ और पश्चिमी सिंहभूम. इन दो जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.

तीन जून तक बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि तीन जून तक झारखंड में कहीं-कहीं पर गरज के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की बारिश की संभावना है. इस दौरान तेज हवाओं के झोंके भी चल सकते हैं. वज्रपात भी हो सकता है. 31 मई तक के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Crime News: पलामू में अपराधियों का तांडव, 2 हाइवा फूंका और चालक के साथ की मारपीट
भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट
29 मई को झारखंड के उत्तर-पूर्वी एवं दक्षिण पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज और तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश हो सकती है. वज्रपात की भी आशंका है. मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Liquor Scam: आईएएस विनय चौबे और गजेंद्र सिंह से पूछताछ के लिए एसीबी ने मांगी 7 दिनों की रिमांड
30 मई को भी भारी बारिश
झारखंड में 30 मई को भी भारी बारिश हो सकती है. मौसम विभाग की मानें तो राज्य के उत्तर-पूर्वी भागों में कहीं-कहीं पर भारी बारिश हो सकती है. कहीं-कहीं पर गरज और तेज हवाओं के झोंके के साथ वज्रपात भी हो सकता है. आईएमडी ने येलो अलर्ट जारी किया है.
ये भी पढ़ें: Jharkhand Weather: आज से होगी झमाझम बारिश, 30 मई तक बिगड़ा रहेगा मौसम