Jharkhand Weather Today: रांची-झारखंड में मौसम का मिजाज आज मंगलवार से बदल सकता है. इसे लेकर मौसम केंद्र ने अलर्ट जारी किया है. इसके अनुसार 10 जून से 14 जून तक कई जिलों में तेज हवाएं चल सकती हैं. इसके साथ बारिश भी हो सकती है. 12 से 14 जून तक राज्य के करीब-करीब सभी जिलों में बारिश और वज्रपात का अनुमान है. इस दौरान हवा की गति सामान्य से अधिक हो सकती है.
तेज हवाओं के साथ बारिश के आसार
मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि 10 और 11 जून को झारखंड के मध्य और दक्षिणी जिलों में कई स्थानों पर तेज गति से हवाएं चल सकती हैं. इस दौरान हवा की गति 30 से 40 किमी प्रति घंटे हो सकती है. कहीं-कहीं मेघ गर्जन और वज्रपात भी हो सकता है.
ये भी पढ़ें: Sand Mining Ban: झारखंड में नदियों से बालू उठाव पर पाबंदी, कड़ी कार्रवाई के निर्देश, आदेश जारी
40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहेगा अधिकतम तापमान
बारिश और बादल के कारण तापमान भी सामान्य से नीचे रह सकता है. झारखंड के करीब-करीब सभी जिलों का अधिकतम तापमान भी 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहने का अनुमान है. केवल पलामू प्रमंडल में ही अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के आसपास चल रहा है.
ये भी पढ़ें: झारखंड के हजारीबाग डिटेंशन सेंटर से तीन बांग्लादेशी फरार, कमेटी गठित
कहां-कहां बारिश और तूफान का अलर्ट?
10 से 11 जून : लोहरदगा, रांची, रामगढ़, बोकारो, गुमला, सिमडेगा, खूंटी, पूर्वी और पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला
12 से 14 जून : पूरे झारखंड में
ये भी पढ़ें: IIT ISM Dhanbad Placement: 95.65 फीसदी प्लेसमेंट के साथ इस डिपार्टमेंट ने सबको चौंकाया, 73.94 प्रतिशत को मिली नौकरी
ये भी पढ़ें: पलामू की अदालत ने डबल मर्डर के 3 दोषियों को सुनायी उम्रकैद की सजा, 50-50 हजार रुपए जुर्माना
ये भी पढ़ें: Viral Video: रांची में ऑटो चालकों ने ट्रैफिक पुलिसकर्मियों को पीटा, होमगार्ड जवान पर पत्थर से हमला, हालत गंभीर