Jharkhand Weather Warning: झारखंड के 4 जिलों में अगले 1 से 3 घंटे के भीतर झमाझम बारिश होगी. वज्रपात की भी आशंका जतायी गयी है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मौसम केंद्र रांची ने यह जानकारी दी है. मौसम केंद्र रांची ने तात्कालिक मौसम चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि बोकारो, देवघर, रामगढ़ और सिमडेगा जिले के कछ भागों में अगले एक से तीन घंटे में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होगी. गरज के साथ वज्रपात भी होने की आशंका है.
देवघर, बोकारो, रामगढ़ और सिमडेगा के लिए येलो अलर्ट
मौसम पूर्वानुमान पदाधिकारी ने येलो अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि इन जिलों (बोकारो, देवघर, रामगढ़ और सिमडेगा) में कुछ जगहों पर तेज हवा भी चल सकती है. हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर रहने की उम्मीद है.

मौसम विभाग ने जारी किये दिशा-निर्देश
खराब मौसम के मद्देनजर मौसम विभाग ने कुछ दिशा-निर्देश भी जारी किये हैं. कहा है कि अगर खराब मौसम में फंस गये हैं, तो किसी पेड़ के नीचे शरण न लें. आसपास के किसी पक्के मकान की छत के नीचे चले जायें. सभी लोग सतर्क और सावधान रहें.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेत पर जाने के लिए मौसम सामान्य होने की प्रतीक्षा करें किसान
मौसम वैज्ञानिक ने किसानों से विशेष रूप से अपील की है कि वे खराब मौसम के दौरान खेतों की ओर से न जायें. अगर खेत पर जाना बहुत जरूरी हो, तो मौसम के सामान्य होने की प्रतीक्षा करें. मौसम सामान्य होने पर ही खेतों की ओर जायें.
इसे भी पढ़ें
भगवान बिरसा मुंडा की जिंदगी से हर किसी को सीखनी चाहिए ये 5 बातें
Aaj Ka Mausam: आज कैसा रहेगा झारखंड का मौसम, वेदर डिपार्टमेंट का क्या है अपडेट?
झारखंड के वयोवृद्ध सीपीआई लीडर बास्ता सोरेन नहीं रहे, घाटशिला में हुआ निधन