रांची. उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रधान सचिव राहुल पुरवार ने कहा है कि झारखंड को रिसर्च हब बनाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है. उच्च शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए एकेडमिक व इंडस्ट्री के बीच सामंजस्य स्थापित कर कार्य किये जायेंगे. श्री कुमार मंगलवार को उच्च व तकनीकी शिक्षा विभाग के तत्वावधान में रेडिशन ब्लू में झारखंड स्टूडेंट रिसर्च एंड इनोवेशन पॉलिसी-2025 को लेकर आयोजित कार्यशाला को संबोधित कर रहे थे.
रिसर्च पार्क बनाया जायेगा
उन्होंने बताया कि पॉलिसी के तहत रिसर्च पार्क बनाया जायेगा, जिसमें रिसर्च लैब सहित अन्य अत्याधुनिक सुविधाएं रहेंगी. सभी राज्य व केंद्रीय संस्थानों को एक कलस्टर में लाकर रिसर्च, इनोवेशन को बढ़ावा दिया जायेगा. इससे पूर्व झारखंड यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (जेयूटी) के कुलपति प्रो डीके सिंह ने विषय प्रवेश कराया. मौके पर सैयद रियाज अहमद, स्वपनेश दास, रामनिवास यादव, सुनील कुमार, डॉ अजीत कुमार सिन्हा, डॉ तपन कुमार शांडिल्य, डॉ एससी दुबे, डॉ राम कुमार सिंह, डॉ विमल प्रसाद सिंह सहित अन्य विवि के कुलपति, संस्थानों के निदेशक व उनके प्रतिनिधि, कॉलेजों के प्राचार्य व विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है