रांची (वरीय संवाददाता). झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) ने बोकारो और पलामू जिला समिति का गठन किया है. राजेंद्र कुमार सिन्हा गुड्डू को पलामू और रतनलाल मांझी को बोकारो का जिलाध्यक्ष बनाया गया है. इन दोनों जिला में पंचायत समितियों, वार्ड समिति, प्रखंड समिति और महानगर समिति का गठन करने को बाद जिला कमेटी का गठन किया गया है.
पार्टी के केंद्रीय महासचिव विनोद पांडेय ने इन दोनों जिला में कमेटियों का गठन करने के साथ पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि जिला में कमेटी का विस्तार करें. जिला में केंद्रीय समिति के पदाधिकारी और सदस्यों के साथ चर्चा कर नाम की अनुशंसा करें. केंद्रीय महासचिव ने नव-नियुक्त पदाधिकारियों को संगठन को सुदृढ़ करते हुए अनुशासन की परिधि में काम करने का निर्देश दिया है.पलामू की कमेटी इस प्रकार है :
राजेंद्र कुमार सिन्हा गुड्डू (जिला अध्यक्ष), बालकिशुन उरांव व सन्नू सिद्दकी (उपाध्यक्ष), रंजन चंद्रवंशी (सचिव), अनुराग सिंह व देवानंद भारद्वाज (संगठन सचिव), रमेश कुमार सिंह (सह-सचिव) और विशाल कुमार सिन्हा (कोषाध्यक्ष).बोकारो की कमेटी इस प्रकार है :
रतनलाल मांझी (जिला अध्यक्ष), गिरधर महतो व मोहन मुर्मू (उपाध्यक्ष), मुकेश महतो (सचिव), मुक्तेश्वर महतो व फैयाज अहमद (संगठन सचिव), पानाबाबू केवट व यदु महतो (सह-सचिव) और पंकज जायसवाल (कोषाध्यक्ष).डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है