26.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Political News : झामुमो ने आज का धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम किया स्थगित

झामुमो ने सरना धर्म कोड को लेकर शुक्रवार को होने वाला राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. पार्टी पूरे राज्य में केंद्र से सरना धर्म कोड लागू कराने की मांग को लेकर सड़क पर आने वाली थी.

रांची (वरीय संवाददाता). झामुमो ने सरना धर्म कोड को लेकर शुक्रवार को होने वाला राज्यव्यापी धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है. पार्टी के मंत्री, विधायक और पदाधिकारी पूरे राज्य में केंद्र से सरना धर्म कोड लागू कराने की मांग को लेकर सड़क पर आने वाले थे और राज्य के जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन करते. लेकिन सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की स्थिति को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है. यह जानकारी पार्टी महासचिव व प्रवक्ता विनोद पांडेय ने दी. बताया कि पार्टी के सभी जिला अध्यक्षों, सचिवों और केंद्रीय समिति के पदाधिकारियों को राज्यव्यापी आंदोलन को लेकर दिया गया निर्देश वापस ले लिया गया है. पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि कि नौ मई का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है. सीमा पर स्थिति को देखते हुए पार्टी ने यह फैसला लिया है. आज केवल झारखंड ही नहीं, पूरा देश बहादुर जवानों के साथ है. हमारे बहादुर जवान पड़ोसी देश के कुकृत्य का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं. सरना धर्म कोड़ गंभीर विषय है. लेकिन इससे कहीं गंभीर आज देश को सामने खड़ी परिस्थिति है. हम केंद्र सरकार से फिर कभी मांग कर लेंगे. लेकिन सीमा पार से आतंकवाद को नेस्तनाबूद करना जरूरी है. झामुमो प्रवक्ता ने कहा कि 11 नवंबर 2020 को विधानसभा से सरना-आदिवासी धर्म कोड़ का प्रस्ताव केंद्र को भेजा गया था. पांच मई को पार्टी ने इस मुद्दे पर आंदोलन का निर्णय लिया था. लेकिन 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में दु:खद घटना हुई. पूरा देश आक्रोश में था. आज परिस्थिति बदल गयी है. पार्टी पूरी मुस्तैदी से अपने जांबाज जवानों के साथ है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel