21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, रांची के मेदांता में एडमिट, हेमंत सोरेन ने ली स्वास्थ्य की जानकारी

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत गुरुवार को अचानक बिगड़ गयी. उन्हें रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. सीएम हेमंत सोरेन उनका हाल लेने अस्पताल पहुंचे और स्वास्थ्य की जानकारी ली.

रांची : झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत अचानक गुरुवार को बिगड़ गयी. उन्हें आनन-फानन में रांची के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शिबू सोरेन मेदांता अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती हैं. इन्हें देखने सीएम हेमंत सोरेन, झामुमो नेता सुप्रियो भट्टाचार्य व मुस्ताक आलम समेत अन्य हुंचे. सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है. छाती में इंफेक्शन है. वे जल्द हमारे बीच होंगे. हालांकि इलाज कर रहे नेफ्रोलॉजिस्ट डॉ अमित कुमार ने बताया शिबू सोरेन को किडनी व लंग्स में इंफेक्शन है. नेफ्रोलॉजी विभाग में इन्हें भर्ती कराया गया है. मेदांता में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गयी है.

सीएम हेमंत सोरेन ने ली स्वास्थ्य की जानकारी

झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन अपने पिता शिबू सोरेन के स्वास्थ्य की जानकारी लेने रांची के मेदांता अस्पताल पहुंचे और डॉक्टरों से स्वास्थ्य की जानकारी ली. उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.

Also Read: Jharkhand Breaking News LIVE: झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन की तबीयत बिगड़ी, मेदांता में कराए गए एडमिट

गुरुग्राम के मेदांता में चला था इलाज

वर्ष 2020 में झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष, राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व राज्यसभा सांसद शिबू सोरेन कोरोना से संक्रमित हो गए थे. पहले ये होम कोरेंटिन थे. अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद डॉक्टरों की सलाह पर इन्हें रांची के मेदांता में भर्ती कराया गया था. वर्ष 2020 में कोरोना संक्रमित शिबू सोरेन को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. इसके बाद डॉक्टरों के परामर्श पर उन्हें गुरुग्राम के मेदांता में भर्ती कराया गया था. इसके बाद वे स्वस्थ होकर रांची लौटे थे. आपको बता दें कि झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन इनके पुत्र हैं.

Also Read: झारखंड : धनबाद एसीबी ने 20 हजार रिश्वत लेते खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी समेत दो लोगों को किया गिरफ्तार

प्रार्थनाओं का दौर हो गया था शुरू

दिशोम गुरु शिबू सोरेन के वर्ष 2020 में कोरोना से संक्रमित होने पर इनके जल्द स्वस्थ होने को लेकर प्रार्थनाओं का दौर शुरू हो गया था. रामगढ़ के पैतृत गांव नेमरा में लोगों ने इनके स्वस्थ जीवन को लेकर प्रार्थना की थी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने भी उस वक्त इनके स्वास्थ्य को लेकर प्रार्थना की थी. आखिरकार शिबू सोरेन स्वस्थ होकर रांची लौटे थे.

Also Read: बिकती बेटियां: बचपन छीन खेलने-कूदने की उम्र में बच्चियों की जिंदगी बना दे रहे नरक, कैसे धुलेगा ये दाग ?

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel