Job News : झारखंड सरकार संविदा पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) में 219 पदों पर डॉक्टरों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी में हैं. यह नियुक्ति प्रक्रिया बिडिंग मॉडल के आधार पर होगी. डॉक्टर नियुक्ति पाने के लिए खुद ही अपने वेतन की बोली लगायेंगे. सबसे कम बोली लगाने वाले डॉक्टरों को नियुक्ति में प्राथमिकता दी जायेगी.
3 सालों के लिए होगी नियुक्ति
नियुक्ति प्रक्रिया के संबंध में एनएचएम के निदेशक अबु इमरान ने शनिवार (12 अप्रैल) को नोटिफिकेशन जारी किया है. इस प्रक्रिया के तहत सेवा शर्तों और अनुबंध के तहत 3 साल के लिए डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. डॉक्टरों के प्रदर्शन के आधार पर ही उनकी सेवा विस्तार किया जाएगी. इन नियुक्ति प्रक्रिया के तहत सेवानिवृत्त डॉक्टर भी अपनी सेवा दे सकेंगे.
झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें
इन पदों पर होगी डॉक्टरों की नियुक्ति
इस प्रक्रिया के तहत जनरल सर्जन, चेस्ट फिजिशियन, एमडी मेडिसिन, इएनटी विशेषज्ञ, महिला रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ, रेडियोलॉजिस्ट, इनेस्थेटिस्ट, सुपर स्पेशिएलिटी में डर्मेटोलॉजिस्ट, ऑप्थलमोलॉजिस्ट, ऑर्थोपेडिक सहित स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति होगी. दुर्गम क्षेत्रों के लिए सबसे कम बोली लगाने वाले डॉक्टरों को एल 01 घोषित किया जायेगा. इन्हें मिलने वाली सुविधाएं और भत्ता तय कर नियुक्ति की जायेगी.
अधिकतम वेतन 3 लाख रुपए प्रतिमाह
संबंधित सीएचसी या जिला अस्पताल में खाली पदों के लिए इक्छुक डॉक्टरों को आवेदन करना होगा. इस आवेदन में डॉक्टरों को बताना होगा कि कितने वेतन में काम करना चाहते हैं. वेतन की बोली लगाने की अधिकतम सीमा 3 लाख रुपए प्रतिमाह होगी. आवेदन करते वक्त शिक्षा, अंक पत्र, पंजीकरण और अनुभव विवरण का उल्लेख करना होगा.
आवेदन करने की अंतिम तिथि
इस नियुक्ति प्रक्रिया के लिए इक्छुक डॉक्टर झारखंड ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन सोसाइटी (जेआरएचएमएस) के आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने वाले डॉक्टरों की आयु 21 से 70 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई 2025 की रात 12 बजे तक है.
इसे भी पढ़ें
झारखंड के इन दो युवकों पर भगवान मेहरबान, रातों रात Dream 11 पर जीते करोड़ों रुपये
झारखंड के जज को जान से मारने की धमकी, जेल तोड़कर इन नक्सलियों को छुड़ाने की बात भी कही