25.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट डीन समेत कई बड़े पदों पर होगी नियुक्ति, जल्द करें आवेदन

Job News : बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में अनुबंध पर 20 से अधिक महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति होगी. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 26 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं. बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट डीन, एसोसिएट डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर समेत 20 से अधिक महत्वपूर्ण पदों पर अफसरों की नियुक्ति होगी.

Job News : राजधानी रांची स्थित बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में पिछले 8 सालों से नियमित नियुक्ति लंबित है. झारखंड लोक सेवा आयोग (जेपीएससी) के माध्यम से ये नियुक्तियां होनी है. नियुक्ति में विलंब होने के कारण विवि में लगातार कामकाज प्रभावित हो रहे हैं. फलस्वरूप विवि प्रशासन को मजबूरन अनुबंध पर 20 से अधिक महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्ति करनी पड़ रही है. इन पदों के लिए योग्य उम्मीदवार 26 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं.

अनुबंध पर 6 माह के लिए होगी नियुक्ति

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में एसोसिएट डीन, एसोसिएट डायरेक्टर, एडिशनल डायरेक्टर समेत 20 से अधिक महत्वपूर्ण पदों पर अफसरों की नियुक्ति होगी. यह नियुक्ति कॉन्ट्रैक्ट पर केवल 6 माह के लिए की जा रही है. विवि अंतर्गत 6 कॉलेजों में नियमित प्राचार्य/डीन नहीं रहने के कारण यहां भी अनुबंध पर प्राचार्य एसोसिएट डीन की नियुक्ति करनी पड़ रही है. विवि में एक लीगल असिस्टेंट की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे गये है. उम्मीदवारों की आयु 1 अगस्त 2025 को न्यूनतम 22 वर्ष और अधिकतम 45 वर्ष होनी चाहिए. जबकि सेवानिवृत्त उम्मीदवार की आयु 1 अगस्त 2025 को 63 वर्ष होना चाहिए.

झारखंड की ताजा खबरें यहां पढ़ें

इन पदों पर भी होगी नियुक्ति

बिरसा कृषि विवि अंतर्गत तीन जोनल रिसर्च स्टेशन में अनुबंध पर एसोसिएट डायरेक्टर की नियुक्ति की जा रही है. इनमें जोनल रिसर्च सेंटर, चियांकी, दारासाई और दुमका शामिल है. इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 1 अगस्त 2025 को 63 वर्ष होना चाहिए. कुल 3 पदों में 2 अनारक्षित और 1 बीसी 1 केटेगरी के हैं. इसके अलावा प्रसार शिक्षा निदेशालय ने एडिशनल डायरेक्टर के 1 पद और 1 डॉक्टर के पद पर नियुक्ति के लिए 26 मई 2025 तक आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर नियुक्ति इंटरव्यू के माध्यम से होगी.

चाईबासा में बनेगा जियोलॉजिकल म्यूजियम, विदेशों से भी मिलेगा निर्माण में सहयोग

आज फिर बिगड़ेगा मौसम, रांची समेत इन जगहों पर होगी बारिश, कल से चढ़ेगा तापमान

रांची में कांग्रेस की संविधान बचाओ रैली आज, मल्लिकार्जुन खरगे सहित ये बड़े नेता होंगे शामिल

Dipali Kumari
Dipali Kumari
नमस्कार! मैं दीपाली कुमारी, एक समर्पित पत्रकार हूं और पिछले 3 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं, जहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पूर्व दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी कार्य करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel