22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News : एक साल पहले मॉडल आंसर-की जारी की, पर रिजल्ट निकालना भूला जेपीएससी

जेपीएससी ने राज्य में फूड सेफ्टी अफसर के 56 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली. फिर एक साल पहले मॉडल आंसर की जारी करने के बाद रिजल्ट जारी करना भूल गया है.

रांची. जेपीएससी ने राज्य में फूड सेफ्टी अफसर के 56 पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ली. फिर एक साल पहले मॉडल आंसर की जारी करने के बाद रिजल्ट जारी करना भूल गया है. वहीं आयोग ने विज्ञप्ति जारी कर कहा था कि चयनित अभ्यर्थियों के कागजात का सत्यापन नौ जून 2024 से 11 जून 2024 तक करने के बाद 10 जून 2024 से 12 जून 2024 तक इंटरव्यू लिया जायेगा. लेकिन अभ्यर्थी इंतजार ही करते रह गये.

27 मई 2024 को ली थी लिखित परीक्षा

आयोग ने 27 मई 2024 को रांची के सात केंद्रों पर दो पालियों में लिखित परीक्षा का आयोजन किया. इसमें लगभग 3500 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल भी हुए. इसके बाद पांच जून 2024 को मॉडल आंसर की भी जारी की गयी. साथ ही अभ्यर्थियों से इस पर 10 जुलाई 2024 तक आपत्ति भी मांगी गयी. लेकिन एक साल पूरे होने के बाद भी आगे की प्रक्रिया रुकी पड़ी है.

विभाग के निर्देश पर रिजल्ट लंबित रखा गया

कुल 56 पदों में अनारक्षित के 22 पद, एसटी के 14 पद, एससी के छह पद, बीसी वन के पांच पद और बीसी टू के तीन पद शामिल हैं. बताया जाता है कि स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के निर्देश के आलोक में ही रिजल्ट लंबित रखा गया है. नियुक्ति का मामला हाइकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट भी पहुंचा था, जिस पर जेपीएससी को जवाब भी देना पड़ा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel