22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ranchi News: पेंरेंटिंग माह के रूप में मनेगा जून माह, स्कूलों में होंगे कई कार्यक्रम

संयुक्त राष्ट्र द्वारा जून महीने को पेरेंटिंग माह के रूप में मनाया जाता है.

रांची. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जून महीने को पेरेंटिंग माह के रूप में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य माता-पिता और परिवारों की भूमिका को सम्मान देना और बच्चों के पालन-पोषण में उनके अहम योगदान को उजागर करना है. यह विशेष रूप से यूनिसेफ द्वारा समर्थित है. इसे देखते हुए झारखंड में भी ”पेरेंटिंग माह” के दौरान कई प्रकार की गतिविधियां, जागरूकता अभियान और संवाद कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. जिससे कि बच्चों के साथ-साथ माता-पिता के रिश्ते को मजबूत किया जा सके और उनके समग्र विकास को बढ़ावा दिया जा सके.

पेरेंटिंग वीडियो शेयर किये जायेंगे

झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा सभी जिलों में विद्यालय स्तर पर नाटक, खेल, संगीत और पेरेंटिंग आदि के माध्यम से अभिभावकों और बच्चों के बीच रिश्तों को मजबूती देने की कोशिश की जायेगी. इसके तहत सभी विद्यालयों के साथ 29 पेरेंटिंग वीडियो शेयर किये जायेंगे, जिनसे बच्चों की सकारात्मक परवरिश को बढ़ावा मिलेगा.

28 जून को विद्यालयों में मनेगा पेरेंटिंग पर्व

पेरेंटिंग माह के अंतिम दिन 28 जून को सभी विद्यालयों में ””पेरेंटिंग पर्व”” मनाया जायेगा. इसके तहत विद्यालय स्तर पर अभिभावक सम्मान समारोह सह शिक्षक अभिभावक सम्मेलन का आयोजन किया जायेगा. इस दौरान अभिभावकों के साथ क्विज समेत अन्य रोचक गतिविधियां भी करायी जायेंगी. स्कूलों में आयोजित कार्यक्रम की मॉनिटरिंग के लिए राज्य स्तर पर टीम बनायी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel