JUVNL: झारखंड में लगातार बढ़ रही पावर कट की समस्या से लोगों को काफी परेशानी होती है. राज्य के कई इलाकों में घंटों तक बिजली गुल रहने से अनेक काम भी प्रभावित होते हैं. राज्य में पावर कट को लेकर झारखंड ऊर्जा विकास निगम (जेयूवीएनएल) के सीएमडी अविनाश कुमार ने अधिकारियों को फटकार लगायी है.
इन अधिकारियों पर होगी सीधी कार्रवाई
जानकारी के अनुसार, जेयूवीएनएल के सीएमडी सभी जीएम, एसई और अन्य अधिकारियों के साथ ऑनलाइन बैठक कर रहे थे. इस मौके पर उन्होंने कहा कि बारिश होते ही तुरंत बिजली कट जाती है, एक बार कटती है, तो लंबे समय तक कटी रहती है. उन्होंने अधिकारियों से पूछा कि आखिर ऐसा क्यों होता है. इतना खर्च करने पर भी कुछ अधिकारियों की लापरवाही से ऐसा होता है. ऐसे में जो भी अधिकारी अब लापरवाही करते मिलेंगे, उनके खिलाफ सीधी कार्रवाई की जायेगी.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
शिकायत पर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश
इस मौके पर सीएमडी अविनाश कुमार ने कहा कि बारिश होती है, तो सिस्टम को इतना दुरुस्त क्यों नहीं रखा जाता है कि ज्यादा देर तक बिजली नहीं कटे. बारिश खत्म होने के बाद बिजली कटे रहने की शिकायत मिलती है. इस पर विशेष रूप से सतर्कता बरतें.
उन्होंने कहा कि जो भी उपकरण आदि की जरूरत है, उसका एस्टीमेट बनाकर दें. ताकि तत्काल खरीदारी की जा सके. लेकिन व्यवस्था में सुधार होना चाहिए. सीएमडी ने कहा कि जहां भी आवश्यकता हो, वहां पुराने केबल और तार को तत्काल बदलें.
इसे भी पढ़ें AK Roy Jayanti: मार्क्सवादी और गांधीवादी विचारधारा का समन्वय थे कॉमरेड एके राय
डीवीसी इलाके में शेडिंग न हो, प्रबंधन को सूचित करें
सीएमडी ने कहा कि डीवीसी इलाके खासकर हजारीबाग में ज्यादा बिजली कटने की शिकायत मिलती है. इसे लेकर प्रबंधन की ओर से एक पत्र डीवीसी को भेजा जाये कि किसी भी हालत में डीवीसी इलाके में शेडिंग न हो. जब प्रति माह राशि का भुगतान होता है, तो बिजली कटौती कैसे होती है.
इसे भी पढ़ें
रिम्स में जल्द शुरू होगी एमआरआई जांच, 4 साल बाद खरीदी गयी 27 करोड़ की मशीन
AK Roy Jayanti: सादगी और संघर्ष की एक अनोखी मिसाल है कॉमरेड एके राय
40.5 डिग्री हुआ झारखंड का उच्चतम तापमान, जानें कैसा रहेगा आज का मौसम
आज 15 जून 2025 को आपको कितने में मिलेगा 14.2 किलो का एलपीजी सिलेंडर, एक-एक जिले का रेट यहां चेक करें