खेल संवाददाता, रांची झारखंड राज्य की महिला कबड्डी टीम चंडीगढ़ में 25 से 28 जुलाई तक आयोजित 72वीं सीनियर नेशनल प्रतियोगिता में उपविजेता रही. बुधवार को टीम के रांची पहुंचने पर रेलवे स्टेशन में झारखंड राज्य कबड्डी संघ व रांची जिला कबड्डी संघ ने खिलाड़ियों, प्रशिक्षक हरीश कुमार, संघ के अध्यक्ष तपन रावत, मैनेजर अंगद सिंह व नीतू नाग का भव्य स्वागत किया गया. प्रतियोगिता के फाइनल में झारखंड की टीम को हरियाणा के हाथों हार कर उप विजेता से संतोष करना पड़ा. झारखंड की स्नेहा थापा को बेहतर प्रदर्शन पर महिला वर्ग में बेस्ट कैचर का पुरस्कार मिला. स्वागत के दौरान संघ के महासचिव संजय कुमार झा ने बताया कि सभी खिलाड़ियों को झारखंड राज्य कबड्डी संघ की ओर से सम्मानित किया जायेगा. मौके पर संघ के संरक्षक रमेश सिंह, राजेश कुमार गुप्ता, प्रोफेसर अरुण कुमार सिंह, चंचल भट्टाचार्य, महासचिव संजय कुमार झा, जिला संघ के सचिव सुनील कच्छप, उमेश दास, प्रदीप तिर्की, शिव सागर, नीरज कुमार, रमन कुमार, ज्योति रंजन, छोटेलाल साहू सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है