Kal Ka Mausam: बुधवार 2 जुलाई को समूचे झारखंड में वर्षा होगी. मौसम विभाग ने यह जानकारी दी है. साथ ही कहा है कि झारखंड के 4 जिलों में भारी बारिश होगी. इन चारों जिलों के लिए मौसम केंद्र रांची ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है. साथ ही लोगों से कहा है कि वे सावधान और सतर्क रहें.
चतरा, लातेहार, हजारीबाग और रामगढ़ के लिए येलो अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य के उत्तर-पश्चिमी और उत्तर-मध्य भागों में कहीं-कहीं पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है. इन इलाकों में चतरा, लातेहार, हजारीबाग और रामगढ़ जिले आते हैं. इन चारों जिलों के लोगों को विशेष सावधानी बरतने की जरूरत है.
झारखंड में कुछ जगहों पर गर्जन के साथ वज्रपात संभव
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में कुछ जगहों पर गर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है. राज्य में अगले 5 दिनों तक अधिकतम तापमान में किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है. 2 जुलाई को पूरे राज्य में हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा होने की प्रबल संभावना है.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
रांची के कांके में 110.2 मिलीमीटर हुई वर्षा
मौसम विभाग ने कहा है कि झारखंड में मानसून पिछले 24 घंटे के दौरान सक्रिय रहा. राज्य में लगभग सभी जगहों पर गर्जन के साथ हल्के से मध्यम दर्जे की वर्षा हुई. कुछ जगहों पर भारी वर्षा भी हुई. सबसे अधिक 110.2 मिलीमीटर वर्षा राजधानी रांची के कांके में हुई. सबसे अधिक उच्चतम तापमान 34.1 डिग्री पाकुड़ में और सबसे कम न्यूनतम तापमान 21.5 डिग्री लातेहार में रिकॉर्ड किया गया.
इसे भी पढ़ें
साहिबगंज में अवैध खनन करने वालों से बोरियो के उप-प्रमुख को जान का खतरा, पीएम को लिखी चिट्ठी
हूल दिवस से पहले आदिवासियों पर ‘पुलिस कार्रवाई’ के खिलाफ जिला मुख्यालयों पर भाजपा का प्रदर्शन
शिबू सोरेन के जल्द स्वस्थ होने की कामना, रजरप्पा मंदिर में झामुमो ने किया हवन-यज्ञ
Jharkhand Crime News: देशी राइफल के साथ अपराधी गिरफ्तार, टीएसपीसी उग्रवादी समेत 3 फरार