Kal Ka Mausam: झारखंड में मौसम का मिजाज बदल रहा है. राज्य के 8 जिलों में मेघ गर्जन और आंधी चलने और वज्रपात की आशंका है. मौसम विभाग ने इन 8 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी कर दिया है. भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने बताया है कि राजधानी रांची के अलावा रामगढ़, खूंटी, पश्चिमी सिंहभूम, पूर्वी सिंहभूम, सरायकेला खरसावां, बोकारो और धनबाद जिले में मेघ गरजेंगे. आंधी चलेगी. वज्रपात भी होने की संभावना है.
मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
झारखंड राज्य के लिए मौसम विभाग ने जो चेतावनी जारी की है, उसमें कहा है कि राज्य के पर्वी भाग (उत्तरी भाग को छोड़कर) कहीं-कहीं गर्जन और तेज हवाओं का झोंका (30 से 40 किलोमीटरह की रफ्तार से) चलेगा. तेज हवाओं के साथ वज्रपात भी हो सकता है. इसलिए लोग बेहद सावधान और सतर्क रहें. खराब मौसम में घर से बाहर न निकलें.
अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की आयेगी गिरावट
मौसम वैज्ञानिक ने यह भी कहा है कि अब झारखंड के अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री सेंटीग्रेड तक की गिरावट आने की संभावना है. उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे के दौरान झारखंड का उच्चतम तापमान डालटनगंज में 40.1 डिग्री सेंटीग्रेड और न्यूनतम तापमान 22.1 डिग्री सेंटीग्रेड रिकॉर्ड किया गया. सबसे अधिक 18 मिमी बारिश पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी में हुई.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
24 घंटे में कहां-कितनी बारिश हुई
मौसम विभाग ने बताया कि पश्चिमी सिंहभूम के झींकपानी में 18 मिलीमीटर, पूर्वी सिंहभूम के टाटानगर में 14.2 मिलीमीटर, पश्चिमी सिंहभूम के मनोहरपुर में 10.4 मिलीमीटर, आनंदपुर में 8 मिलीमीटर, सरायकेला में 5.5 मिलीमीटर, पटमदा में 2 मिलीमीटर, चकुलिया में 1.4 मिलीमीटर और खारसेमा में 1 मिलीमीटर वर्षा हुई.
इसे भी पढ़ें
हवाई हादसे ने कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री छीने, संजय गांधी से विजय रूपाणी तक