प्रतिनिधि, मैक्लुस्कीगंज. हेसालौंग स्थित दामोदरनाथ शिवालय में तीन दिवसीय नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ एवं रुद्राभिषेक कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में आयोजित महायज्ञ को लेकर शुक्रवार को कलश यात्रा निकालकर शुभारंभ किया गया. कलश यात्रा में क्षेत्र के 501 कन्याओं व महिला श्रद्धालु शामिल हुए. गाजे-बाजे के साथ कलश यात्रा मंदिर परिसर से शुरू हुई, जो बघमरी स्थित दामोदर नद तट पहुंची. यहां पर गायत्री परिव्राजक ने मंत्रोच्चारण कर सभी देवी-देवताओं का आह्वान किया. श्रद्धालु कलश में जल लेकर मंदिर में स्थापित किया. जगह-जगह कलश यात्रियों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. मुख्य यजमान अरविंद प्रसाद साहू ने विधिवत ध्वजारोहण कर महायज्ञ शुरू किया. आरती कर भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. वहीं प्रथम दिन यजमान दिलीप साहू, रीमा देवी, सिकंदर साहू, अजय, रवींद्र साहू, चंदन साहू अन्य ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया. संध्या में प्रवचन व युग संगीत कार्यक्रम में भारी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. भंडारा का भी आयोजन किया गया. कलश यात्रा का संचालन गायत्री शक्तिपीठ डकरा के परिव्राजक भोला प्रसाद, गायत्री शक्तिपीठ व्यवस्थापक नव कुमार बनर्जी, प्रखंड समन्वयक मिथिलेश प्रजापति, प्रखंड युवा समन्वयक मुकेश यदुवंशी, ट्रस्टी भरत रजक, भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा समन्वयक राजू यादव, प्रखंड युवा उपसमन्वयक शशि तुरी, गायत्री परिजन संजय प्रसाद, एकता कुमारी, प्रिया कुमारी, लीलावती टानाभगत, ममता देवी, अनिल साहू, कुलदीप साहू, पवन साहू, जयंत साहू, विकास कुमार, जगत कुमार, अवध साहू, पप्पू, काली साहू, डब्लू साहू, रवींद्र साहू, भोला, पंकज, प्रदीप, सोनू, विजय मुंडा, गिरधारी साहू, गौरीशंकर, ब्रजलाल साहू, शिवदेव साहू, द्वारिका साहू, मनीष, दीपक साहू, मनीष भगत, बिनोद राणा, चंदन, राजू साहू, रोहित कुमार, विशाल, मदन, कृष्णा साहू, प्रह्लाद साहू, प्रीतम साहू व श्याम सुंदर सिंह सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणों संग पूजा समिति के सदस्य शामिल थे.
हेसालौंग में तीन दिवसीय नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण अभियान गायत्री महायज्ञ व रुद्राभिषेक का शुभारंभ
फ़ोटो 1 – कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं संग अन्य.
फ़ोटो 2 – ध्वजारोहण करते मुख्य यजमान व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है