27.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कल्पना सोरेन ने संभाली 21 अप्रैल की महारैली की कमान, झामुमो के जिलाध्यक्षों व कार्यकर्ताओं से किया संवाद

झारखंड मुक्ति मोर्चा की नेता कल्पना सोरेन ने 21 अप्रैल की महारैली की कमान संभाल ली है. उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ हरमू स्थित पा्रटी कार्यालय में सीधा संवाद किया.

Kalpana Soren Meets JMM District Presidents|JMM Maharally News|रांची, राजलक्ष्मी : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने राजधानी रांची के प्रभात तारा मैदान में होने वाली महारैली की कमान संभाल ली है. 21 अप्रैल को प्रभात तारा मैदान में होने वाली महारैली से पहले कल्पना मुर्मू सोरेन ने हरमू स्थित झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के कार्यालय में पार्टी के जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की. कार्यकर्ताओं के विचार भी जाने.

कार्यकर्ताओं से संवाद के बाद बेरमो रवाना हुईं कल्पना सोरेन

जिलाध्यक्षों की बैठक के बाद कल्पना मुर्मू सोरेन ने झामुमो के सैकड़ों कार्यकर्ताओं से भी सीधा संवाद किया. इसके बाद कल्पना सोरेन बोकारो जिला के बेरमो के लिए रवाना हो गईं. बेरमो में उन्हें झारखंड के पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की पहली पुण्यतिथि पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होना है.

I.N.D.I.A. की महारैली को सफल बनाने की कल्पना ने की अपील

कल्पना सोरेन ने मीडिया से बातचीत में कहा कि 21 अप्रैल को हमारे महागठबंधन I.N.D.I.A. की महारैली है. इसको सफल बनाने के लिए झारखंड के सभी जिलों के जिलाध्यक्ष आए हैं. उनसे आग्रह किया है कि इस महारैली को सफल बनाएं. कल्पना सोरेन ने कहा कि उन्होंने पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं से कहा कि उलगुलान के रूप में इस आंदोलन को लें और उसे सफल बनाएं.

हेमंत जी को गिरफ्तार कर उनके सपनों को बाधित किया गया

उन्होंने कहा कि हेमंत सोरेन ने झारखंड को बेहतर झारखंड बनाने का सपना देखा था. उनको गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया और उनके सपने को बाधित किया गया. झारखंड में संवैधानिक पद पर बैठे हेमंत जी को गिरफ्तार किया गया, तो दिल्ली में अरविंद केजरीवाल जी को गिरफ्तार कर लिया गया. इसके विरोध में सभी एकजुट हों और I.N.D.I.A. को मजबूती दें.

Also Read : झामुमो की 21 अप्रैल को रांची में महारैली, कल्पना सोरेन के गांडेय उपचुनाव लड़ने पर क्या बोलीं महुआ माजी?

जगरनाथ महतो की पहली पुण्यतिथि में शामिल होंगी कल्पना सोरेन

उन्होंने कहा कि जगरनाथ महतो जी की आज पहली पुण्यतिथि है. उसमें भी मुझे शामिल होना है. इसलिए आज पार्टी के जिलाध्यक्षों और कार्यकर्ताओं के साथ ज्यादा बातचीत नहीं हो पाई. लेकिन, सबसे इतना आग्रह किया है कि वे आंदोलन को सफल बनाने में अपनी भूमिका निभाएं.

Also Read : कल्पना सोरेन की राजनीति में एंट्री : सेना के कैप्टन की बेटी, शिबू सोरेन की बहू ने की है एमटेक-एमबीए की पढ़ाई

हेमंत के समर्थन में चल रही न्याय यात्रा का समापन 21 अप्रैल को

हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद से लगातार झामुमो, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का गठबंधन I.N.D.I.A. न्याय यात्रा निकाल रहा है. प्रभात तारा मैदान में 21 अप्रैल को इसका समापन भी हो जाएगा. इसके पहले शुक्रवार को रांची में 5 घंटे तक विधायक दल की बैठक हुई थी, जिसमें निर्णय लिया गया कि 21 अप्रैल की महारैली से केंद्र सरकार को एक संदेश दिया जाए.

31 जनवरी की रात को हेमंत सोरेन को ईडी ने किया था गिरफ्तार

यहां बताना प्रासंगिक होगा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 31 जनवरी की रात को जमीन घोटाला मामले में झारखंड के तत्कालीन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को करीब सात से आठ घंटे तक चली पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) और उसके साथी दलों ने इसका पुरजोर विरोध किया. हेमंत को न्याय दिलाने के लिए I.N.D.I.A. फोल्डर ने झारखंड के अलग-अलग हिस्सों में न्याय यात्रा निकाली थी.

Mithilesh Jha
Mithilesh Jha
प्रभात खबर में दो दशक से अधिक का करियर. कलकत्ता विश्वविद्यालय से कॉमर्स ग्रेजुएट. झारखंड और बंगाल में प्रिंट और डिजिटल में काम करने का अनुभव. राजनीतिक, सामाजिक, राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय विषयों के अलावा क्लाइमेट चेंज, नवीकरणीय ऊर्जा (RE) और ग्रामीण पत्रकारिता में विशेष रुचि. प्रभात खबर के सेंट्रल डेस्क और रूरल डेस्क के बाद प्रभात खबर डिजिटल में नेशनल, इंटरनेशनल डेस्क पर काम. वर्तमान में झारखंड हेड के पद पर कार्यरत.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel