पांच से 12 वर्ष के बच्चे गेरुआ वस्त्र धारण कर पैदल जल लेकर करेंगे भोलेनाथ की पूजा
रांची. श्री शिव बारात आयोजन महासमिति की ओर से 27 जुलाई को बाल कांवड़ यात्रा का आयोजन किया जायेगा. इस संबंध में समिति की बैठक अध्यक्ष राजेश साहु की अध्यक्षता में हुई. सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया. यह कांवड़ यात्रा नक्षत्र वन (राजभवन के समीप) से प्रारंभ होकर रातू रोड होते हुए पहाड़ी मंदिर तक पहुंचेगी, जहां महाकाल बाबा का जलाभिषेक किया जायेगा. इस पावन यात्रा में पांच से 12 वर्ष की आयु के बच्चे गेरुआ वस्त्र धारण कर पैदल जल लेकर भोलेनाथ की पूजा करेंगे. यात्रा में बाल शिव रथ, जीवंत झांकियां, ढोल-नगाड़ा, डीजे-ताशा आदि के माध्यम से धार्मिक उत्साह का वातावरण निर्मित होगा. प्रवक्ता बादल सिंह ने बताया कि बच्चों को सनातन धर्म के संस्कारों से परिचित कराना और उन्हें धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देना है. समिति ने अधिक से अधिक लोगों से इस यात्रा में शामिल होने की अपील की. बैठक में मीरा गुप्ता, मुरारी मंगल, राजीव वर्मा, पुजारी कबीर बाबा, मनोज मिश्रा, स्वीटी गुप्ता, शुभाशीष चटर्जी, खुशबू गुप्ता, अमन सिंह, हर्ष कुमार, राकेश, बद्री उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है