Jharkhand News: झारखंड में ईडी के संयुक्त निदेशक के पद पर रहे कपिल राज ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उनका इस्तीफा स्वीकार भी कर लिया गया है. जानकारी के अनुसार, ईडी से सेवा वापस होने के बाद वे वर्तमान में डीडीजीआई दिल्ली जोन में अपर आयुक्त थे. इसी पद पर रहते हुए उन्होंने इस्तीफा के लिए पत्र लिखा था.
8 साल तक ईडी में नियुक्त रहे
बताया गया कि कपिल राज ईडी में आठ सालों तक प्रतिनियुक्ति पर थे. भारत सरकार ने उन्हें साल 2022 में झारखंड स्थित ईडी के जोनल कार्यालय का संयुक्त निदेशक का अतिरिक्त प्रभार दिया था. वह रांची में रहने के दौरान ही संयुक्त निदेशक से अपर निदेशक के पद पर प्रमोट हुए थे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
कई बड़े मामलों को कर चुके हैं उजागर
मालूम हो कि झारखंड में ईडी के संयुक्त निदेशक के पद पर रहते हुए उन्होंने कई बड़े मामलों को उजागर किया था. उनके कार्यकाल में घोटाले में शामिल आईएएस से लेकर मंत्री तक जेल भेजे गये थे. दिसंबर 2024 में भारत सरकार ने उनकी सेवा उनके पैतृक विभाग में वापस कर दी थी.
इन मामलों में रही महत्वपूर्ण भूमिका
झारखंड में ईडी के संयुक्त निदेशक रहते हुए कपिल राज ने कई बड़े मामले उजागर किये थे. इनमें मुख्य रूप से ग्रामीण विकास विभाग में टेंडर कमीशन घोटाला और मनी लाउंड्रिंग, खूंटी में मनरेगा घोटाला, अवैध खनन घोटाला व जमीन घोटाला शामिल हैं.
यह भी पढ़ें सावधान! रांची में पांव पसार रहा डेंगू और चिकनगुनिया, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट
यह भी पढ़ें Abua Sathi: ‘अबुआ साथी’ सेवा तीन दिनों के लिए बंद, डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने बतायी वजह
यह भी पढ़ें दुस्साहस! गुमला में पशु तस्करों ने की पुलिस को कुचलने की कोशिश, बैरिकेडिंग तोड़ हुए फरार