प्रतिनिधि, बेड़ो.
प्रखंड के करांजी डैम परियोजना से प्रभावित भू-दाताओं को अब मुआवजा मिलने का रास्ता साफ हो गया है. मामले को लेकर बुधवार को करांजी पंचायत भवन में मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की के निर्देश पर भू-अर्जन पदाधिकारी दिलीप कुमार, उपप्रमुख मुदस्सिर हक व सबंधित अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति में बैठक हुई. जिसमें ग्रामसभा के माध्यम से भू-दाताओं की वंशावली और कुर्सीनामा दस्तावेज विशेष भू-अर्जन विभाग को सौंपे गये. साथ ही भू-दाताओं को सलाह दी गयी कि वे अपनी जमीन की नयी रसीद कटवा कर विभाग में जमा करें. अधिकारियों ने जानकारी दी कि सभी भू-दाताओं को निर्धारित मुआवजा राशि का भुगतान आगामी 60 दिनों के भीतर करांजी पंचायत भवन में ही किया जायेगा. इधर उप प्रमुख मुदस्सिर हक ने ग्रामीणों से कहा कि जिन लोगों का नाम सूची में नहीं आया है, वे एक आवेदन विशेष भू-अर्जन कार्यालय में जमा कर अपना नाम सूचीबद्ध करा सकते हैं.विशेष भू-अर्जन पदाधिकारी ने दी 60 दिनों में भुगतान का निर्देशबेड़ो- बैठक में मौजूद पदाधिकारी व अन्य.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है