26.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सुब्रतो कप फुटबॉल में कस्तूरबा व सोंस ने जीते खिताब

सोमवार को अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप व फर्स्ट स्कूल लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

चान्हो. सोंस स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में सोमवार को अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप व फर्स्ट स्कूल लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. अंडर 17 बालिका वर्ग सुब्रतो कप फुटबॉल प्रतियोगिता में आठ टीमों ने हिस्सा लिया था. प्रतियोगिता का फाइनल मैच कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय चान्हो एवं प्रोजेक्ट प्लस टू उच्च विद्यालय टांगर के बीच खेला गया. जिसमें कस्तूरबा गांधी बालिका उच्च विद्यालय ने टांगर को 2-0 से पराजित कर जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया. वहीं फर्स्ट लिटिल चैंप फुटबॉल प्रतियोगिता में छह विद्यालयों के अंडर 12 के बच्चों ने भाग लिया था. प्रतियोगिता के फाइनल मैच में सोंस ने मध्य विद्यालय चोड़ा को टाईब्रेकर में पराजित किया और जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अपना स्थान सुनिश्चित किया. प्रतियोगिता के विजेता व उपविजेता टीम को बीपीओ मो इम्तियाज व निर्मल बड़ाइक ने शील्ड मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया.

कांके में प्रखंड स्तरीय सुब्रतो कप फुटबाॅल शुरू

कांके. प्रखंड स्तरीय फुटबाॅल सुब्रतो कप फुटबाॅल 2025 का उद्घाटन सोमवार को प्रखंड प्रमुख सोमनाथ मुंडा, उपप्रमुख अजय बैठा, बीडीओ विजय कुमार व संजय मुंडा ने संयुक्त रूप से किया. राजकीय हाई स्कूल प्लस टू के मैदान में खेले गये उद्घाटन मैच अंडर 17 बालक वर्ग में बोड़ेया हाई स्कूल की टीम ने कुम्हरिया हाई स्कूल को हराया. वहीं अंडर 17 बालिका वर्ग में अनिता गर्ल हाई स्कूल कांके की टीम ने एसओएसीएम स्कूल कांके को हराया. मौके पर बीपीओ मंजुला बिलांग, अंजलि गांगुली, रंजन लकड़ा, प्रकाश उरांव ने विजेता टीम को पुरस्कार दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel