रांची. केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कहा कि रांची में रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का निर्माण एक सपना पूरा होने जैसा है. रांचीवासियों का यह सपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने पूरा किया है. अब रांचीवासियों की जिम्मेवारी है कि इस कॉरिडोर को स्वच्छ और सुंदर बनाकर रखें. श्री सेठ मंगलवार को अपने केंद्रीय कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे. उन्होंने बताया कि 558 करोड़ रुपये की लागत से तैयार रातू रोड एलिवेटेड कॉरिडोर का उद्घाटन तीन जुलाई की दोपहर दो बजे केंद्रीय परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी करेंगे. श्री गडकरी सुबह 10 बजे रांची पहुंचेंगे. इसके बाद बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा गढ़वा के लिए रवाना होंगे और फिर दो बजे रांची पहुंचेंगे.
बिजली पर पांच फीसदी सरचार्ज का प्रस्ताव दुर्भाग्यपूर्ण
श्री सेठ ने कहा कि झारखंड में नगर निकायों में बिजली पर पांच फीसदी सरचार्ज का प्रस्ताव तैयार करना दुर्भाग्यपूर्ण है. झारखंड में ऐसा लग रहा है जैसे सरकार नगर निकायों से सिर्फ वसूली की मुहिम चला रही है. एक तरफ नगर निगम ने 39 करोड़ रुपये होल्डिंग टैक्स हासिल कर लिया है और दूसरी तरफ फिर से पांच फीसदी सरचार्ज लेने की तैयारी है. उन्होंने कहा कि यह समझ से परे है कि आखिर सरकार जनता से सिर्फ वसूली क्यों करना चाहती है. प्रशासनिक अधिकारी इन मुद्दों पर कभी क्यों नहीं सोचते. बरसात की पहली बारिश में ही रांची की जो स्थिति हुई, वह पूरे राज्य ने देखी. आज भी रांची के कई मोहल्लों में पानी जमा है. सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढे हैं. हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. हर मोहल्ले में पाइप बिछाने के नाम पर गड्ढे खोद दिये गये हैं. नागरिकों को नगर निकाय क्षेत्र के नाम पर कोई सुविधा नहीं मिल रही है. राजधानी की इस बदतर स्थिति का जिम्मेदार पूरी तरह से नगर निगम है. इन सब चीजों में सुधार की बजाय सिर्फ वसूली पर ध्यान देना जनता का शोषण है. श्री सेठ ने कहा कि शासन-प्रशासन को बिजली सरचार्ज के इस प्रस्ताव को तत्काल वापस लेना चाहिए और जनहित के कार्यों पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए.इस दौरान विधायक सीपी सिंह ने कहा कि पाइप लगाने और सिवरेज ड्रेनेज के नाम पर सड़क को बर्बाद कर दिया गया है. विधानसभा में सवाल उठाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होती है. वहीं विधायक नवीन जायसवाल ने कहा कि वर्षों से रातू रोड के लोग जाम से जूझ रहे थे. नितिन गडकरी के आशीर्वाद से अब रांची और रातू रोड जाम मुक्त होगा. राज्य सरकार ने रांची शहर के लोगों को भगवान के भरोसे छोड़ दिया है. नगर निगम अब नरक निगम बन चुका है. इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष वरुण साहू, ग्रामीण भाजपा जिला अध्यक्ष धीरज महतो, मांडर से भाजपा प्रत्याशी सन्नी टोप्पो भी मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है