23.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

केरल सरकार ने झारखंड सरकार से बात किये बिना मजदूरों से वसूला भाड़ा

प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाने के लिए चल रही ट्रेनों में से अब तक सिर्फ केरल ने ही मजदूरों से किराया वसूला है. इसके लिए केरल सरकार ने झारखंड सरकार से बात तक नहीं की. झारखंड सरकार उन सभी राज्यों को किराये का भुगतान कर रही है, जिन्होंने किराये की मांग की है.

रांची : प्रवासी मजदूरों को झारखंड लाने के लिए चल रही ट्रेनों में से अब तक सिर्फ केरल ने ही मजदूरों से किराया वसूला है. इसके लिए केरल सरकार ने झारखंड सरकार से बात तक नहीं की. झारखंड सरकार उन सभी राज्यों को किराये का भुगतान कर रही है, जिन्होंने किराये की मांग की है. आंध्र प्रदेश सरकार ने भी पैसे नहीं मांगे हैं. राजस्थान सरकार ने कोटा से छात्रों को झारखंड पहुंचाने के एवज में राज्य सरकार से 16 लाख रुपये लिये. ओड़िशा, बिहार, छत्तीसगढ़ से मजदूरों को लाने के लिए आठ मई तक बस सेवा जारी रहेगी. उत्तर प्रदेश और बंगाल से मजदूरों को लाने के लिए बसें नहीं चल रही हैं.

संबंधित सरकारों से इस मुद्दे पर बातचीत चल रही है. आंध्र प्रदेश और तेलंगाना ने सरकार से पैसे नहीं मांगेआंध्र प्रदेश और तेलंगाना ने मजदूरों को वापस भेजने के लिए झारखंड सरकार से पैसे नहीं मांगे. दोनों राज्यों ने मजदूरों को रख कर खिलाने के बदले उन्हें वापस भेजना बेहतर समझा. इन राज्यों से झारखंड तक ट्रेन चलाने का खर्च करीब 4.5 लाख रुपये है. तेलंगाना ने तो एक ही दिन में पांच ट्रेनें भेजने की पेशकश की थी.

पंजाब सरकार ने आपदा राहत कोष से मजदूरों के किराये के भुगतान का आदेश दिया है. नियमत: ट्रेन को चलाने से पहले किराये का भुगतान करना पड़ता है. पैसों के लिए रेलवे से राज्य सरकार को टिकट उपलब्ध करा दिया जाता है. इसके बाद संबंधित राज्य को जहां के मजदूर हैं, उस राज्य से पैसों की मांग करती है या मजदूरों से पैसे लेकर रेलवे को भुगतान कर देती है.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel