23.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड बालिका विद्यालय व जनता प्लस टू उवि की टीम बनी विजेता

प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबाल टूर्नामेंट व 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल का आयोजन खलारी के गुलजारबाग मैदान में हुआ.

खलारी. प्रखंड स्तरीय लिटिल चैंप्स फुटबाल टूर्नामेंट व 64वीं सुब्रतो कप फुटबॉल का आयोजन खलारी के गुलजारबाग मैदान में हुआ. जिसमें अंडर 17 बालिका वर्ग में जनता प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम को 3-0 से हराकर झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय की टीम खलारी प्रखंड की विजेता बनी. अंडर 17 बालक वर्ग में राजकीय उत्क्रमित उच्च विद्यालय राय को पेनाल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर जनता प्लस टू उच्च विद्यालय की टीम विजेता बनी. इसके अलावा अंडर 15 बालक वर्ग में राजकीय मध्य विद्यालय डकरा को 1-0 से हराकर उत्क्रमित मध्य विद्यालय महावीरनगर की टीम विजेता बनी. 8 से 12 वर्ष उम्र वर्ग में यूएमएस महावीरनगर को 2-0 से हराकर राउमवि बमने की टीम विजेता बनी. प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार, अंचल अधिकारी प्रणव अम्बष्ट व अन्य अतिथियों ने विजेता व उप विजेता दोनो टीमों को स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया. इससे पूर्व विधायक प्रतिनिधि मोनू रजक ने फीता काटकर आयोजन का शुभारंभ किया. आयोजन का संचालन कर रहे प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सरवरीनाथ चौरसिया ने बताया कि सभी वर्ग के विजेता टीम जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. आयोजन में जावेद अंसारी, गोपाल सिंह, मृदुल कुमार, रंथु साहु, कपिल कुमार, गंगा महतो, अविनाश कुमार, श्याम चौबे, मधु कुमारी, उदयप्रताप सिंह, आदर्शकुमार वाजपेयी, दीपक खलखो, जितेंद्र महतो, सुनील मिंज, यशोधर महतो, अनुज गुप्ता, राजेश वर्मा, बबीता कुमारी, मनोज कुमार महतो आदि सक्रिय थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel