खलारी.
चार महीने तक चली अनिश्चितता के बाद पूर्व से चिह्नित भूमि पर ही खलारी का विवाह भवन बनना तय हो गया. खलारी पंचायत अंतर्गत बुकबुका मौजा के टीटू टाइप मैदान में करीब 20 डिसमिल जमीन पर विवाह भवन बनना तय हुआ है. चिह्नित भूमि की खरीदगी भूमि बताते हुए कांग्रेस नेता रोशनलाल ने दावा कर दिया था. इसके बाद विवाह भवन का निर्माण ही अधर में लटक गया. जमीन के अभाव में जिलास्तर पर विवाह भवन का निर्माण रद्द करने की बात सामने आने लगी. अंततः रोशनलाल ने खलारी की जनता के लिए विवाह भवन के महत्व को स्वीकार किया और शुक्रवार को खलारी प्रखंड सभागार में हुए सर्वसमाज की बैठक में विवाह भवन निर्माण के लिए उनकी कुछ जमीन गयी तो उन्हें आपत्ति नहीं होने की घोषणा की. विवाह भवन के लिए सहमति बनने में कांग्रेस जिला महासचिव राजेश सिंह मिंटू सहित अन्य नेताओं की सराहनीय भूमिका रही. इधर निर्माण एजेंसी ने बताया कि जल्द ही स्थानीय विधायक सुरेश कुमार बैठा की मौजूदगी में निर्माण के लिए भूमि पूजन होगा और कार्य आरंभ कर दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है