रांची. प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विवि चौधरी बगान, हरमू रोड के तत्वावधान में सोमवार को आध्यात्मिक समर कैंप का आयोजन किया गया. कैंप में बच्चों को उनके जीवन में सफलता और उज्जवल भविष्य के लिए आवश्यक बातों की जानकारी दी गयी. जिसमें कैसे एकाग्रता बढ़ायें, आज्ञा पालन से ही उन्नति व सफलता आदि बातों के बारे में बताया गया.
प्रतियोगिताओं में शामिल हुए बच्चे
मौके पर बच्चों ने खेल कूद, पेंटिंग और कई प्रकार की प्रतियोगिताओं का आनंद उठाया. इसे देखकर बच्चों के साथ आये उनके माता पिता भी बहुत प्रभावित थे. इस मौके पर ब्रह्माकुमारी निर्मला बहन ने कहा कि बच्चे पवित्र हैं. वह भगवान का रूप और देश का भविष्य है. उनके भविष्य को तरासने के लिए ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा बृहद स्तर पर यह शिविर चलाया जा रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है