रांची. कोकर स्थित शिव मंदिर से तिरिल होते हुए रिम्स तक जानेवाली सड़क बेहद अहम होते हुए भी अव्यवस्था की शिकार है. हालत यह है कि महज दो किमी लंबी इस सड़क पर 20 से ज्यादा गड्ढे हैं. एक जगह तो सड़क इस कदर टूटी है कि गड्ढे गिनना भी मुश्किल है, इसलिए इसे एक ही गड्ढा गिना जा रहा है. अगर वाहन सवार व्यक्ति सावधानी न बरते, तो हादसा तय मानिये. स्वास्थ्य सेवा के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण इस सड़क पर चार अंधे मोड़ भी हैं, जहां सामने से आनेवाले वाहन का अंदाजा नहीं मिलता है, यह भी हादसे की वजह बन सकते हैं. सबसे चिंताजनक यह है कि इस सड़क पर न तो रांची नगर निगम का ध्यान है और न ही ट्रैफिक पुलिस का.
शिक्षा और स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद अहम है यह सड़क
कोकर से तिरिल होते हुए रिम्स तक जानेवाली यह सड़क कई मायनों में बेहद अहम है. रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड से उतर कर रिम्स जानेवाले मरीज, शहर के पूर्वी और पूर्वी-दक्षिणी छोर से आनेवाली एंबुलेंस रिम्स समेत अन्य प्रमुख अस्पतालों में जाने के लिए इसी सड़क का इस्तेमाल करते हैं. इसके अलावा बरियातू स्थित प्रमुख शिक्षण संस्थानों, मोरहाबादी मैदान, ऑक्सीजन पार्क और चिरौंदी आदि क्षेत्रों में जाने के लिए भी बड़ी संख्या में लोग इसी मार्ग का इस्तेमाल करते हैं. इस सड़क पर जगह-जगह गड्ढे हो गये हैं, जो बारिश के मौसम में और भी खतरनाक हो गये हैं. गितिल कोचा, टुनकी टोला के पास पाइप बिछाने के लिए गड्ढा खोदा गया, लेकिन अब तक इसे नहीं भरा गया है. इस वजह से सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. हालांकि, कुछ स्थानीय लोगों ने गड्ढे भरने की कोशिश की. रामायण एनक्लेव के पास सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गये हैं. कई बार ई-रिक्शा भी पलटने की स्थिति में आ जाते हैं. वहीं, यह सड़क अतिक्रमण की वजह से कई जगहों पर संकरी हो गयी है, जिसकी वजह से यहां रह-रह कर जाम भी लग जाता है, जिसमें गंभीर मरीजों को लेकर जा रही एंबुलेंस फंस जाती है. संभवत: अब तक यह समस्या भी रांची की ट्रैफिक पुलिस की नजर में नहीं आयी है.
तिरिल रोड का ट्रैफिक पुलिस करेगी निरीक्षण : एसएसपी
कोकर शिव मंदिर से तिरिल रोड होते हुए रिम्स जानेवाले रोड का ट्रैफिक पुलिस के पदाधिकारियों से निरीक्षण कराया जायेगा. डीआइजी सह एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि रिम्स व बरियातू रोड रोड स्थित अन्य अस्पताल जाने के एंबुलेंस का सबसे सहज बाइपास रोड है. आवश्यकता पड़ी, तो इस रोड में अतिक्रमण हटा कर जाम मुक्त कराया जायेगा, ताकि एंबुलेंस या अन्य वाहनाें को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है