30 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोल्हान का 95 प्रतिशत इलाका नक्सलियों के प्रभाव से मुक्त, अब पुलिस के सामने ये है सबसे बड़ी चुनौती

टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सक्रिय सेंट्रल कमेटी के नक्सली अब सारंडा के जंगल में शिफ्ट हो गये हैं. इस कारण पुलिस अब अभियान चलाने के लिए सारंडा के जंगल में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है.

रांची : चाईबासा जिला के कोल्हान में टोंटो और गोइलकेरा थाना का करीब 95 प्रतिशत इलाका नक्सलियों के प्रभाव से सुरक्षा बलों ने मुक्त करा लिया है. अब इन इलाकों में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आइइडी को बरामद कर निष्क्रिय करना पुलिस के लिए चुनौती रह गयी है. जिन इलाकों को पुलिस ने नक्सलियों से मुक्त कराया है, उन इलाकों में पूर्व में पुलिस को प्रवेश करने से रोकने के लिए नक्सलियों ने आइइडी लगाया था. हालांकि अभियान के दौरान पुलिस 120 से ज्यादा आइइडी बरामद कर नष्ट कर चुकी है. इन्हीं आइइडी को सर्च करने के दौरान पूर्व में विस्फोट की कुछ घटनाएं हो चुकी है.

इधर, टोंटो और गोइलकेरा थाना क्षेत्र में सक्रिय सेंट्रल कमेटी के नक्सली अब सारंडा के जंगल में शिफ्ट हो गये हैं. इस कारण पुलिस अब अभियान चलाने के लिए सारंडा के जंगल में विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रही है. जानकारी के अनुसार, कोल्हान के तलाईबेड़ा, राजाबासा, पांतीउला जंगल, सारजेमबुरू, अंजेदबेड़ा, तुंबाहाका, हुसीपी, रेंगरा, पाटातारोब, लेम्साडीह, हाबीबुरू, बोइपाई, सिरजंग, माईलपी, मेरालगढ़ा, रेगड़ा, इचाहातू गांव सहित गोइलकेरा थाना क्षेत्र के कुछ इलाके में नक्सलियों का प्रभाव था. लेकिन अब इन इलाकों में नक्सलियों की सक्रियता थम गयी है. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, अब कोल्हान में पांच-छह नक्सलियों के सक्रिय होने की जानकारी मिलती है, जिनका प्रभाव शेष पांच प्रतिशत इलाके में रह गया है.

Also Read: कोल्हान के जंगल में सर्च ऑपरेशन, स्पाइक होल से सीआरपीएफ सब इंस्पेक्टर घायल, नक्सलियों का कैंप ध्वस्त
कोल्हान इलाके में जो नक्सली थे सक्रिय

सेंट्रल कमेटी के शीर्ष नक्सली मिसिर बेसरा, अनल दा के अलावा उक्त दोनों थाना क्षेत्र के घोर नक्सली प्रभावित इलाके में असीम, चमन, बुद्धराम, मोछू, अमित मुंडा, कांडे होनहांगा, सांगेन अंगरिया, सुशांत, संदीप, अपटन, अश्विन, चंदन लोहरा, गुलशन, प्रभात मुंडा, जयकांत, बबीता, रीपा, निर्मला, लालू, रोहित, मंदीप, माला, सोहन, सनत, इसराइल, रीता, पूनम, अमन, पगल सहित अन्य हार्डकोर नक्सलियों के अलावा दस्ता के सदस्य सक्रिय थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel