सिल्ली. सिल्ली राजवाड़ी परिसर में क्षत्रिय महासभा सिल्ली की एक बैठक सोमवार को राजा पुष्पेंद्र नाथ सिंह देव की अध्यक्षता में हुई. बैठक में समाज के लोगों को सामाजिक, आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से मजबूत करने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में राजवाड़ी परिसर में विगत दिनों आयोजित रथ यात्रा के सफल आयोजन की समीक्षा की गयी तथा आगामी पांच जुलाई को घुरती रथ यात्रा को सफल बनाने को लेकर चर्चा की गयी. मौके पर सर्वसम्मति से समाज की ओर से रक्तदान शिविर लगाने का निर्णय लिया गया. सभी सदस्यों ने रक्तदान करने एवं अन्य लोगों को भी रक्तदान के प्रति जागरूक करने का संकल्प लिया. इस मौके पर रामजनम सिंह, भुतुन सिंह, गौरीनाथ सिंह, प्रदीप सिंह, संजीत सिंह देव, संदीप सिंहदेव, केशव राय, भरत देव साय, सूरज सिंह, भोलानाथ साय, रवि साय, नित्यानंद सिंह, धरम सिंह, रोहिना सिंह, विंध्याचल राय, संतोष राय, उदय राय, कुंदन सिंह, देवकांत सिंहदेव, संतोष सिंह, वीरू सिंह, अनिकेत सिंह आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है