24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कुड़मी आंदोलन को देख रांची रेल मंडल ने चार ट्रेनें रद्द कीं

संबंधित जिलों में पुलिस और प्रशासन के अलावा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसके बावजूद, रेल यात्रियों की परेशानी की आशंका बनी हुई है.

रांची : कोलकाता हाइकोर्ट के आदेश के बाद पश्चिम बंगाल में कुड़मी समाज ने आंदोलन वापस ले लिया है. इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व रेल मुख्यालय ने पूर्व में रद्द, डायवर्ट और शॉर्ट टर्मिनेट घोषित की गयी सभी ट्रेनों को रीस्टोर करने की घोषणा कर दी है. इधर, झारखंड और ओडिशा में कुड़मी समाज का आंदोलन तय समय और कार्यक्रम के अनुसार ही होगा. ऐसे में न केवल झारखंड व ओडिशा, बल्कि पश्चिम बंगाल से चलनेवाली 175 से ज्यादा ट्रेनों का परिचालन प्रभावित होने की आशंका है. वहीं, सैकड़ों मालगाड़ी के पहिये भी थम सकते हैं. इसे देखते हुए रांची रेल मंडल ने अपने स्तर से चार ट्रेनें रद्द करने की सूचना जारी की है.

इधर, संबंधित जिलों में पुलिस और प्रशासन के अलावा रेलवे स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. इसके बावजूद, रेल यात्रियों की परेशानी की आशंका बनी हुई है. इनमें कई ऐसी ट्रेनें हैं, जो 19 सितंबर को गंतव्य के लिए रवाना हो चुकी हैं. वहीं, कई ट्रेनें 20 सितंबर को रवाना होनेवाली हैं. आंदोलन के बीच ट्रेन व हाइवे पर वाहनों का निर्बाध परिचालन कराना रेलवे और जिला पुलिस व प्रशासन के लिए चुनौती होगी.

Also Read: Kurmi Protest LIVE: कुड़मी समाज का रेल रोको आंदोलन को लेकर सिल्ली-मुरी हाईवे पर नाकाबंदी, की जा रही चेकिंग

07052 — रक्सौल-सिकंदराबाद एक्सप्रेस

13404 — भागलपुर-रांची एक्सप्रेस

15028 — गोरखपुर-हटिया एक्सप्रेस

15662 — कामाख्या-रांची एक्सप्रेस

रेल-रोड चक्का जाम राष्ट्रहित के खिलाफ : सालखन

रांची : आदिवासी सेंगेल अभियान के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह पूर्व सांसद सालखन मुर्मू ने 20 सितंबर से रेल-रोड चक्का जाम का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह जोर- जबरदस्ती है और राष्ट्रहित के खिलाफ है. इसके लिए झारखंड में झामुमो, ओडिशा में बीजू जनता दल और बंगाल में तृणमूल कांग्रेस पार्टी ज्यादा दोषी है. क्योंकि वोट बैंक के लोभ में इन पार्टियाें ने कुरमी/महतो जैसे समृद्ध गैर आदिवासी जाति को एसटी बनाने का झांसा दिया. सालखन मुर्मू मंगलवार को सरायकेला में सेंगेल अभियान के कार्यकर्ताओं की बैठक में बोल रहे थे.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel