रातू.
झखराटांड़ में शनिवार की रात अपराधियों ने विकास कुमार साहू के ग्रिल गेट में लगे ताला तोड़कर चोरों ने चोरी की. चोरों ने आलमीरा व बक्से से 2.50 लाख रुपये नकद, जेवरात, आइफोन समेत चार मोबाइल सेट, चार्जर और जमीन संबंधी कागजात की चोरी कर ली. मामले को लेकर भुक्तभोगी ने रातू थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना प्रभारी रामनारायण सिंह ने बताया कि चोरी की जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं. घटनास्थल का कॉल डंप भी कराया जायेगा. ताकि, गुनहगार पकड़े जा सकें. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना से बचने के लिए उन्होंने थाना से कई टीम को गश्त में लगा रखा है. प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचायत भवन के समीप नंदलाल साहू के पुत्र विकास कुमार की नयी बिल्डिंग बन रही है. किसी भी कमरे में दरवाजे नहीं लगे हैं. एक में पुराने घर का सामान रखा है. सिर्फ ग्रिल गेट लगाया गया है. खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सो गये. देर रात करीब दो बजे ग्रिल के ताला को साबल से तोड़ कर अपराधी अंदर घुसकर चोरी की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है