24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद होली में ले सकेंगे पकवानों का स्वाद ! क्या है लेटेस्ट हेल्थ अपडेट

Jharkhand News: मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ विद्यापति ने जानकारी दी है कि लालू प्रसाद के किडनी फंक्शन की रिपोर्ट भी ठीक नहीं है. किडनी और हार्ट पर ज्यादा असर नहीं पड़े, इसके लिए उनके डायट पर सख्ती बरतने की सलाह दी गयी है. किडनी पर विशेष नजर रखी जा रही है.

Jharkhand News: झारखंड की राजधानी रांची के रिम्स (RIMS) के पेइंग वार्ड में भर्ती चारा घोटाले में सजायाफ्ता लालू प्रसाद होली में पकवानों का स्वाद नहीं ले पायेंगे. उनकी मौजूदा सेहत को देखते हुए इलाज कर रहे डॉक्टरों ने उन्हें कंट्रोल डायट पर रहने और मीठे पकवान व तला-भुना खाने पर रोक लगा दी है. उनकी किडनी पर विशेष नजर रखी जा रही है.

बीपी-शुगर से जूझ रहे लालू प्रसाद

चारा घोटाले में सजायाफ्ता व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद किडनी फैल्योर और असंतुलित बीपी-शुगर से जूझ रहे हैं. उनकी ताजा जांच रिपोर्ट भी गड़बड़ आयी है. सोमवार को जारी ब्लड रिपोर्ट के अनुसार सीरम क्रिटनीन 4.01 और इजीएफआर 15 आया है. लालू प्रसाद का इलाज कर रहे और मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ विद्यापति ने बताया कि शुगर का स्तर खाने के बाद 270 से ऊपर चला जा रहा है.

Also Read: चारा घोटाला के 5वें मामले में लालू प्रसाद यादव को 5 साल की सजा, 60 लाख रुपये जुर्माना
किडनी पर रखी जा रही विशेष नजर

मेडिकल बोर्ड के चेयरमैन डॉ विद्यापति ने जानकारी दी है कि लालू प्रसाद के किडनी फंक्शन की रिपोर्ट भी ठीक नहीं है. किडनी और हार्ट पर ज्यादा असर नहीं पड़े, इसके लिए उनके डायट पर सख्ती बरतने की सलाह दी गयी है. किडनी पर विशेष नजर रखी जा रही है. जरूरत पड़ने पर ही डायलिसिस पर विचार किया जायेगा.

Also Read: देवघर एयरपोर्ट से कब से उड़ान भरेंगे विमान, मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया उद्घाटन से पहले लेंगे जायजा
रिम्स में चल रहा इलाज

डोरंडा कोषागार से 139.35 करोड़ रुपये की अवैध निकासी से जुड़े चारा घोटाला के सबसे बड़े मामले में दोषी करार दिए जा चुके बिहार के पूर्व सीएम व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को सीबीआई की विशेष अदालत ने 5 ‍साल जेल की सजा सुनायी है और 60 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है. लालू प्रसाद चारा घोटाले के सभी पांचों मामलों में सजायाफ्ता हैं. स्वास्थ्य कारणों से वे फिलहाल रांची के रिम्स में इलाजरत हैं.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel